दिन में नहीं, रात में थोड़ी पीकर सो जाया करो: मांझी

Webdunia
सोमवार, 8 सितम्बर 2014 (10:02 IST)
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी अपने बेतुके बयानों के लिए विवादों में घिरे रहते हैं। उनके बिगड़े बोल से नीतीश कुमार जरूर परेशान होंगे। मांझी ने इस बार कहा है, 'अगर कोई पाव भर शराब पीकर सो जाए तो मैं उसे बुरा नहीं मानता।'
 
bihar cm
मांझी हाल ही में बिहार के दानापुर के महादलित सम्मेलन में पहुंचे थे। सम्मेलन में मांझी ने कहा कि शाम में काम के बाद अगर लोग दारू पीकर सो जाएं तो मैं उसे बुरा नहीं मानता। हालांकि मांझी ने बाद में सफाई देते हुए कहा कि मेरी उम्र 70 साल है, लेकिन मैंने कभी दारू को हाथ नहीं लगाया।
 
मांजी का कहना है कि वे लोग सुबह उठते ही दो ग्लास दारु डकार लेते हैं। इससे लिवर और फेफड़े में जलन होती है। मुख्यमंत्री योजना के द्वारा अगर 2-3 लाख रुपए वे दे भी देंगे तो यह कोई उपाय नहीं है। उनका कहना है कि दलित दारु पीना बंद करें। अगर तुरंत बंद नहीं कर सकते तो दवाई के रुप में पिया करें। पीकर वे लोग रोड पर इधर-उधर घूमते हैं तो समाज के लोग कह्ते हैं कि देखो दलित लोग कैसे करते हैं।'
 
उन्होंने सलाह दी कि अगर वे कमा कर घर आते हैं तो रात में एक पउआ दारु पी कर सो जाया करें। साथ ही मांझी ने यह भी कह दिया कि बड़े लोग तो दस हजार रुपए की दारु पीते हैं।
 
हालांकि यह सब बोलकर मांझी ने यह भी सफाई दे दी कि उन्होंने जो कहा वह कोई गलत बात नहीं थी। मीडिया चाहे इसे जितना विवादित बनाए।
 
इसके अलावा मांझी ने अपने मुख्यमंत्री बनाने को लेकर नीतीश कुमार के बारे में भी कहा, 'भगवान ने मेरी तपस्या से खुश होकर नीतीश कुमार का दिमाग घुमा दिया और मुझे मुख्यमंत्री बना दिया। मांझी पटना की दलित बस्ती में दलितों को संबोधित कर रहे थे। मांझी ने यह भी कहा कि वो इत्तेफाक से मुख्यमंत्री बने हैं। भगवान के पास न्याय नहीं है, नहीं तो जिन लोगों ने समाज को बांटा है उन्हें कोढी बना देता। वो लोग तो मॉल बना रहे हैं और बड़े-बड़े अपार्टमेंट बना रहे हैं।
 
गौरतलब है कि मांझी ने कुछ दिन पहले कालाबाजारी को लेकर विवादित बयान दिया था। मांझी ने कहा था कि अगर आप कालाबाजारी करते हैं, तो अपने पेट के लिए, अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए, मुझे नहीं लगता है कि आपके बच्चे विदेश में पढ़ते होंगे। बहुत भी करते होंगे तो आप अपने बच्चे को पटना या फिर किसी और छोटे शहर में पढ़ाते होंगे। अगर उसके लिए कालाबाजारी करते हैं तो मैं आपको धन्यवाद देता हूं। अगर छोटी-मोटी गलतियां होंगी तो बिहार के मुख्यमंत्री होने के नाते हम आपको माफ कर देंगे।' (एजेंसी)
वेबदुनिया हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें। ख़बरें पढ़ने और राय देने के लिए हमारे फेसबुक पन्ने और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

पीएम मोदी का दावा, 5वें चरण में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त

MP के बहुचर्चित नर्सिग फर्जीवाड़े मामले में लाखों की रिश्वत लेकर कैसे CBI के अधिकारियों ने दागी कॉलेजों को दी क्लीन चिट?

जयंत सिन्हा ने नहीं डाला वोट, भाजपा ने 2 दिन में मांगा जवाब

बारामूला में रिकॉर्ड मतदान पर क्या बोले पीएम मोदी?

live : जयंत सिन्हा ने नहीं डाला वोट, भाजपा ने जारी किया नोटिस