वलसाड़ मंदिर से साईं प्रतिमा हटाई

Webdunia
FILE
वलसाड़। छत्तीसगढ़ में संपन्न धर्म संसद में पारित प्रस्ताव के मद्देनजर बुधवार को यहां के एक मंदिर से साईं बाबा की प्रतिमा हटाकर उसे सुरक्षित बेसमेंट में रख दिया गया है।

मंदिर प्रशासन का कहना है कि शहर में मौजूद साईं बाबा के श्रद्धालुओं से बातचीत के बाद प्रतिमा को बेसमेंट में सुरक्षित रखने का फैसला किया गया है। श्रद्धालुओं को जैसे ही प्रतिमा की पुनर्स्थापना के लिए कोई उचित स्थान मिल जाएगा, वह उन्हें सौंप दी जाएगी।

द्वारिका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने धर्म संसद का आयोजन कर घोषित किया कि सनातन धर्म मानने वालों को साईं बाबा की पूजा नहीं करनी चाहिए। इस घोषणा के बाद ही वलसाड़ के मंदिर से साईं बाबा की प्रतिमा हटाने का फैसला किया गया। स्वरूपानंद साईं बाबा और उनकी पूजा करने वालों के कटु आलोचक हैं।

शंकराचार्य के फैसले के बाद वलसाड़ के घंटाघर के पास स्थित भीड़ भंजन महादेव मंदिर से आज साईं बाबा की प्रतिमा हटा दी गई और उसे सुरक्षित बेसमेंट में रख दिया गया।

मंदिर के ट्रस्टी शिवजी महाराज का कहना है कि हमारा मंदिर अखाड़े द्वारा चलाया जाता है, इसलिए हमें नियमों का पालन करना होता है, जैसे हम सिर्फ वैदिक भगवानों जैसे हनुमान और श्रीराम की ही प्रतिमाएं स्थापित कर सकते हैं। हमारे यहां साईं बाबा की भी एक प्रतिमा थी, जिसे आज हमने हटा दिया है और उसे संभाल कर रख दिया है।

उन्होंने बताया कि मंदिर से साईं बाबा की प्रतिमा हटाने की खबर सुनते ही सभी श्रद्धालु वहां जमा हो गए। महाराज के अनुसार, साईं बाबा की प्रतिमा को तीन महीने के बाद बाहर निकाला जाएगा। शिवजी महाराज ने कहा कि साईं बाबा के भक्त जब उनका मंदिर बना लेंगे तो प्रतिमा को प्राण प्रतिष्ठा के लिए उन्हें सौंप दिया जाएगा। (भाषा)

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Electricity Saving Tips: बिजली का बिल हो जाएगा आधे से भी कम

पोते के यौन शोषण मामले को लेकर क्या बोले पूर्व PM देवेगौड़ा?

live : केजरीवाल के घर से बिभव कुमार गिरफ्तार, वकीलों के साथ पुलिस ने की धक्का मुक्की

आतिशी का दावा, स्वाति मालीवाल को कहीं चोट नहीं लगी, बिभव कुमार गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव के बाद मोहन कैबिनेट का विस्तार!, खराब परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों की छुट्टी तय, कांग्रेस से आए नेता बनेंगे मंत्री