'शारदोत्सव' का कारोबार पांच सौ करोड़ पार

मंडपों में उतरे 'सितारे', भुनाने में जुटे औद्योगिक घराने

Webdunia
मंगलवार, 4 अक्टूबर 2011 (09:27 IST)
दीपक रस्तोगी
पश्चिम बंगाल में महासप्तमी से 'शारदोत्सव' का आगाज बिल्कुल कॉरपोरेट स्टाइल में हुआ है। कारोबार का आंकड़ा पांच सौ करोड़ रुपए के पार जा चुका है। कॉरपोरेट घराने दिल खोलकर आयोजनों को स्पॉन्सर कर रहे हैं। आयोजकों के पास फंड तो जैसे बरस-बरस कर आया है।

ऐसे में खर्च दिल खोलकर हुआ है और उत्सव की चमक-दमक इस बार कुछ खास ही दिख रही है। छोटे-बड़े मंडपों में सितारे जमीन पर बिल्कुल पास दिख रहे हैं। राजनीति के सितारे श्रद्धा-विश्वास के साथ ही जनसंपर्क का प्रसाद चखना चाहते हैं। फिल्मी सितारे पारंपरिक उत्सव के नएपन का आनंद लेने धरती पर उतरे दिख रहे हैं।

GS
खुलकर खर्च और उत्सव का मौज-मजा उस बंगाल में दिख रहा है, जहां चार महीने पहले सरकार गठन करने वाली तृणमूल कांग्रेस की सरकार अब तक खजाना खाली होने की कैफियत दे रही है और केंद्र सरकार से लगातार धन मांगे जा रही है। दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस के नेता-मंत्रियों द्वारा संचालित आयोजन समितियों को मिले फंड में 270 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है।

सबसे ज्यादा कलेक्शन बटोरा है खेल मंत्री मदन मित्रा की अगुवाई वाले भवानीपुर के अग्रदूत उद्यान संघ की पूजा ने। उसने अपने खर्च का बजट पिछले साल के छह लाख की तुलना में बढ़ाकर 22 लाख कर दिया है। इस क्लब के सुदीप सरकार के अनुसार चंदा काटने की जरूरत ही नहीं पड़ी। विज्ञापन और स्पॉन्सर्स से ही जबरदस्त फंड आ गया। कभी वाममोर्चा के मंत्रियों के करीब माने जाने वाले कोलकाता के तीन कॉरपोरेट घरानों रोज वैली, आईकोर और पैलान समूह ने मिलकर मदन मित्रा की पूजा स्पॉन्सर कर दी है।

मंत्री सुब्रत मुखर्जी के क्लब एकडालिया एवरग्रीन ने अपने बजट में 50 लाख तक का ‍‍इजाफा कर लिया है। फिरहाद हाकिम के क्लब चेतना अग्रगामी ने अपने बजट में 23 लाख की बढ़ोतरी की है। उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी के नाटकला उदायन संघ के बजट में 1 करोड़ की बढ़ोतरी बताई जाती है। यह पूजा इस साल कोलकाता की सबसे महंगी पूजा मानी जा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

सभी देखें

नवीनतम

पंजाब में मादक पदार्थ तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, पाकिस्‍तानी तस्‍करों से जुड़े 7 लोग गिरफ्तार

Delhi Hospital Fire Case : उपराज्यपाल सक्सेना ने मुख्य सचिव को दिए जांच के निर्देश

live : cyclone remal की आहट, कोलकाता एयरपोर्ट बंद, ओडिशा में बारिश

अमित शाह ने बताया, क्या है पीएम मोदी और राहुल गांधी में अंतर?

राहुल का पीएम मोदी पर आरोप, 22 लोगों का 16 लाख करोड़ कर्ज माफ, हिमाचल को नहीं दिए 9,000 करोड़