हंगामा खड़ा कर तमाशा देखता है मीडिया-बिग बी

Webdunia
गुरुवार, 22 जनवरी 2009 (16:56 IST)
स्लमडॉग मिलियनेयर फिल्म पर पैदा हुए विवाद को मीडिया की देन बताते हुए सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने जहाँ मीडिया को कड़ी फटकार लगाई है वहीं यह आरोप भी लगाया है कि मीडिया ह ंगामा खड़ा करके तमाशा देखता है।

बिग बी ने काफी तल्ख लहजे में कहा है कि स्लमडॉग मिलियनेयर पर उनके ब्लॉग को पढ़े बिना केवल मीडिया की बातों पर यकीन किया गया जो कि बोफोर्स मामले से लेकर फॉर्म की जमीन तक के मामले में उनके पीछे हाथ धोकर पड़ा रहा।

उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा है कि मीडिया इस भुलावे में रहता है कि उसने जो लिख दिया वह पत्थर की लकीर है और वह कभी गलत नहीं हो सकता। बिग बी लिखते हैं वह गलत खबर लिखते हैं और हर संभावित माध्यम से इसका प्रचार करते हैं और फिर बैठकर तमाशा देखते हैं।

अमिताभ ने आगे लिखा है कि मीडिया गलत खबर में सुधार या किसी खबर में स्पष्टीकरण देने का कोई प्रयास नहीं करेगा। वह ऐसा कर भी कैसे सकता है। इससे उसकी छवि खराब होगी। इससे उसकी विश्वसनीयता को धक्का लगेगा।

उन्होंने ब्लॉग में स्लमडॉग मिलियनेयर के अभिनेता अनिल कपूर तथा निर्देशक डेनी बोयले से हुई बातचीत का भी उल्लेख किया और बताया है कि किस प्रकार बोयले उनकी फिल्मों के प्रशंसक हैं और उन्होंने अपनी अगली भारत यात्रा में बिग बी से मिलने की इच्छा जाहिर की है और कैसे वह मीडिया द्वारा पैदा किए गए विवाद पर हँसे हैं।

अमिताभ ने कहा है कि मैं अपना ब्लॉग लिखते समय भी महसूस कर सकता हूँ कि मुझ पर फिर से हमला करने के लिए कलम की धार को तेज किया जा रहा है। सिर्फ इसलिए नहीं कि मैंने यहाँ ऐसा लिखा है बल्कि इसलिए कि मीडिया को ऐसा कुछ न कुछ चाहिए होता है जिसे वह बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर सके।

बिग बी ने लिखा है कि कुछ लोगों ने उन्हें और उनके परिवार को सुझाव दिए कि वे प्रेस के साथ अच्छे संबंध बनाएँ लेकिन वे सवाल करते हुए लिखते हैं कोई ऐसा कैसे कर सकता है? या किसी को ऐसा क्यों करना चाहिए? क्या इससे इस संस्थान की अपनी ही महानता निष्पक्षता और सच्चाई को आघात नहीं लगेगा।

बिग बी लिखते हैं कि सिरफिरे लोग बिन माँगे बेहद आराम से फैसले जारी कर देते हैं। वे मुझसे कहेंगे कि यदि आपमें यह सब सहने की क्षमता नहीं है तो आप लोकप्रिय होने के हकदार नहीं हैं। आप, आपका पूरा परिवार और पूरी बिरादरी में यह सब सहने की क्षमता होनी चाहिए।

Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

Lok Sabha Election 2024 : 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग आज, राहुल गांधी, राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी की किस्मत का होगा फैसला

10 लाख रिश्वत लेते पकड़ाया CBI निरीक्षक, नर्सिंग कॉलेज घोटाले की कर रहा था जांच

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान