Assam Accident: असम में भीषण सड़क दुर्घटना, बस की ट्रक से टक्कर में 14 लोगों की मौत

Webdunia
बुधवार, 3 जनवरी 2024 (10:34 IST)
Assam Accident: असम के गोलाघाट (Golaghat) जिले में बुधवार को कोयला ले जा रहे एक ट्रक और 45 लोगों से भरी बस की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई, वहीं 30 अन्य घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक यह हादसा एनएच 37 (NH 37) पर सुबह करीब 5 बजे हुआ, जब बस एक ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। गोलाघाट के पुलिस अधीक्षक राजन सिंह ने बताया कि दुर्घटना आज बुधवार सुबह डेरगांव के पास बलिजान में हुई। 45 लोगों को ले जा रही बस, ट्रक से टकरा गई। यह बस अपर असम की ओर जा रही थी।
 
हादसे में 14 लोगों की मौत : उन्होंने कहा कि अब तक की जानकारी के अनुसार हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिंह ने बताया कि जांच जारी है और इस मामले में ज्यादा जानकारी बाद में दी जाएगी। जोरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल में करीब 30 घायलों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ की हालत गंभीर है।
 
तिलिंगा मंदिर जा रही थी बस : स्थानीय पुलिस थाने के एक अधिकारी के अनुसार दुर्घटना सुबह करीब 4 बजकर 30 मिनट पर हुई। गोलाघाट के कामरगांव से पिकनिक के लिए तिनसुकिया जिले के तिलिंगा मंदिर जा रही बस की ट्रक से टक्कर हो गई। उन्होंने कहा कि 4 लेन राजमार्ग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण ट्रक गलत दिशा से जोरहाट की ओर से आ रहा था जबकि बस सही लेन में थी। सुबह कोहरा था और दोनों वाहन तेज गति में थे। दुर्घटना की जांच जारी है और अधिक विवरण बाद में सामने आएंगे। जोरहाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधा में 30 घायल लोगों का इलाज चल रहा है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत से क्यों नाखुश है रूस, इसका यूक्रेन से है कनेक्शन

कठुआ में गरजे CM योगी आदित्यनाथ, कहा- पाकिस्तान के हो जाएंगे 3 टुकड़े

कौन है वो रहस्‍यमयी महिला, जिसकी तलाश में जुटी पुलिस, क्‍या है देवेंद्र फडणवीस के दफ्तर से कनेक्‍शन?

कलाम का राष्ट्रपति बनना लादेन के आतंकवादी बनने के समान, NCP नेता की पत्नी के बयान से बवाल

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले, अब राजनीति सिर्फ सत्ता के लिए होती है

सभी देखें

नवीनतम

मल्लिकार्जुन खरगे ने बेरोजगारी को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, क्या बोले

गुजरात में घर की दीवार ढहने से 1 बच्चे की मौत, परिवार के 3 सदस्य घायल

छत्तीसगढ़ में भालुओं के हमले में 1 लड़की समेत 2 लोगों की मौत, 4 अन्य घायल

कुलगाम मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, ASP समेत 5 जवान जख्‍मी

पथराव के बाद भद्रक जिले में इंटरनेट सेवाएं निलंबित, 9 लोग हिरासत में

अगला लेख