MP में कैप्सूल खिलाकर 17 वर्षीय लड़की के साथ दुष्‍कर्म, मौत

Webdunia
सोमवार, 6 दिसंबर 2021 (12:58 IST)
अनूपपुर (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एक व्यक्ति ने 17 वर्षीय लड़की को कामोत्तेजक कैप्सूल खिलाया और उसके बाद उसके साथ बलात्कार किया, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गई।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने  रविवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि यह घटना अनूपपुर जिला मुख्यालय से करीब 28 किलोमीटर दूर राजेंद्रग्राम पुलिस थाना अंतर्गत एक गांव में शुक्रवार एवं  शनिवार की दरमियानी रात को हुई। कामोत्तेजक एक ऐसा पदार्थ है, जो यौन इच्छा को बढ़ाता है।

शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) डीसी सागर ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। सागर ने कहा, पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए भरसक प्रयास कर रही है और उसके सिर पर 30 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई है।

उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान यशवंत मरावी के रूप में हुई है, जो फरार है। राजेंद्रग्राम पुलिस थाना प्रभारी नरेन्द्र पाल ने बताया कि पुलिस को शनिवार को 17 वर्षीय युवती की मौत की सूचना मिली थी जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने कहा कि जांच और शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि लड़की के साथ बलात्कार किया गया और उसके गुप्तांग से अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हुई। पाल ने कहा, 20-22 साल के आसपास की उम्र के आरोपी ने लड़की के साथ बलात्कार करने से पहले उसे कुछ कामोत्तेजक कैप्सूल दिए थे।

उन्होंने कहा कि पीड़िता को तेज दर्द तब हुआ जब वह शनिवार सुबह अपने घर लौटी और उसने मौत से पहले अपने परिवार की एक महिला सदस्य को आपबीती सुनाई। पाल ने बताया कि आरोपी पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 363, 366 एवं 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसी बीच, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ने में पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए राजेंद्रग्राम थाने पर लड़की का शव रखकर रविवार को प्रदर्शन किया।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

Delhi : 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए पप्पू यादव, बताया कौन है बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा

स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, SGPC की शिकायत पर FIR दर्ज

अचानक पुतिन पर क्यों भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस को सख्त चेतावनी, 50 दिन में युद्ध का हल करो

बिना रुकावट के कारोबार सिर्फ हमारे नहीं, पूरी दुनिया के हित में, चीनी विदेश मंत्री से बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

अगला लेख