2.77 लाख श्रद्धालुओं ने किए हिम शिवलिंग के दर्शन

Webdunia
शनिवार, 19 जुलाई 2014 (12:16 IST)
FILE
श्रीनगर। अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर बालटाल में तीर्थयात्रियों के हंगामे के कारण स्थगित यात्रा शनिवार सुबह बहाल हो गई और लगभग 1 हजार यात्रियों का जत्था पवित्र गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन के लिए रवाना हो गया।

अब तक 2 लाख 77 हजार श्रद्धालु पवित्र गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन कर चुके है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बालटाल में शुक्रवार को टेंट वालों और लंगर आयोजकों के बीच तनाव के कारण यात्रा रोकनी पड़ी थी लेकिन शनिवार को स्थिति सामान्य हो गई।

यहां से श्रद्धालुओं का एक नया जत्था पवित्र गुफा के लिए रवाना हुआ जिनमें महिलाएं और साधु भी शामिल हैं। इसी तरह पहलगाम स्थित नुनवान आधार शिविर से भी यात्रियों का एक जत्था चंदनवाड़ी के लिए रवाना हुआ।

आसमान में बादल छाए रहने और सुहावने मौसम के बीच श्रद्धालु 'हर-हर महादेव' और 'बम-बम भोले' के नारे लगाते हुए आगे बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार रात तक लगभग 11 हजार यात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए।

इस बीच शुक्रवार को दर्शन के लिए गए तीर्थयात्रियों का जत्था हिम शिवलिंग के दर्शन करने के बाद वहां से वापस आ रहा है। लगभग 600 यात्री शुक्रवार को बालटाल में तनाव के कारण वापस नहीं लौट सके थे, जो शनिवार सुबह यहां पहुंचे।

सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार रात 2 श्रद्धालुओं की दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के नासिक निवासी राम दास (61) को पहलगाम मार्ग पर पंजतरनी में दिल का दौरा पड़ा। उन्हें तत्काल चिकित्सा शिविर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पंजाब के अमृतसर निवासी प्रवीण कुमार (45) हिम शिवलिंग के दर्शन करके बालटाल शिविर की ओर लौट रहे थे तभी दुमैल में उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके साथ ही यात्रा के दौरान मरने वाले यात्रियों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। (वार्ता)

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?