Umesh Pal Case : अतीक अहमद के भाई के 2 सहयोगी गिरफ्तार, जेल में की थी मुलाकात

Webdunia
शनिवार, 18 मार्च 2023 (00:40 IST)
बरेली (उत्‍तर प्रदेश)। बरेली जिले के बिथरी चैनपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को जिला जेल में बंद माफिया व पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक अशरफ के 2 सहयोगियों फरहद और यामीन को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया है कि फरहद और यामीन जेल में अशरफ से मुलाकात करने जाते थे।

बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने बताया कि शुक्रवार को बिथरी चैनपुर पुलिस ने इज्जतनगर के गांव परतापुर जीवन सहाय निवासी फरहद उर्फ गुड्डू और बारादरी थाना क्षेत्र के सकलैन नगर निवासी यामीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

भाटी ने बताया कि प्रापर्टी डीलर फरहद अशरफ के साले सद्दाम के साथ साझेदारी में काम करता था और उसके बैंक खाते में सद्दाम से रुपयों के लेनदेन के सबूत भी मिले हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि फरहद और यामीन जेल में अशरफ से भी मुलाकात करने जाते थे। उन्होंने बताया कि बिथरी चैनपुर थाने में दर्ज आपराधिक मामले में दोनों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ पिछले करीब तीन साल से बरेली की जिला जेल में बंद है। 24 फरवरी को प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के तार अशरफ से जुड़े तो यहां भी जांच पड़ताल शुरू हुई।

उन्होंने बताया कि इसमें जेल में अशरफ की उसके गुर्गों से अवैध रूप से मुलाकात की पुष्टि होने के बाद सात मार्च को थाना बिथरी चैनपुर में अशरफ, उसके साले सद्दाम, पुराना शहर के लल्ला गद्दी, जेल के बंदी रक्षक शिवहरि अवस्थी, कैंटीन आपूर्तिकर्ता दयाराम उर्फ नन्हें के अलावा जेल के अज्ञात अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

अब तक इस मामले में पुलिस दो बंदीरक्षकों समेत छह आरोपियों को जेल भेज चुकी है। साथ ही जेलर और डिप्टी जेलर समेत सात अधिकारी-कर्मचारी निलंबित किए जा चुके हैं। यामीन व फरहद सद्दाम और लल्ला गद्दी के जरिए अशरफ के लिए काम करते थे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हिमाचल में सामने आई उड़ने वाली दुर्लभ गिलहरी, क्या है इसकी विशेषता

2011 से भी बड़ी तबाही आएगी 2025 में, सुनामी को लेकर एक महिला की भविष्यवाणी!

अब अमेरिका में ही बढ़ेगी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें

केजरीवाल ने शीश महल के रखरखाव पर हर महीने खर्च किए 31 लाख रुपए

वक्फ के बाद अब संघ की नजर ईसाइयों की भूमि पर

सभी देखें

नवीनतम

पीड़ितों की मदद में ढिलाई पर होगी कार्रवाई : योगी आदित्यनाथ

LIVE: PM नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में नए पंबन ब्रिज को दिखाई हरी झंडी

PM नरेंद्र मोदी का तमिलनाडु दौरा, नए वर्टिकल पंबन ब्रिज का किया उद्घाटन

डोनाल्ड ट्रंप के फैसले का दिखा असर, FPI ने निकाले 10355 करोड़ रुपए

जम्‍मू कश्‍मीर में 11 दिनों में आगजनी की 94 घटनाएं, कम से कम 15 जिलों को किया प्रभावित

अगला लेख