Karnataka : कारोबारी की हत्या केस में 2 और आरोपी गिरफ्तार, BJP विधायक बसवराज भी हैं आरोपी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 21 जुलाई 2025 (17:54 IST)
Property dealer murder case : कर्नाटक में अपराध की दुनिया से संपत्ति के कारोबार में आए एक कारोबारी की हत्या के सिलसिले में 2 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में भाजपा विधायक बिरथी बसवराज को भी आरोपी बनाया गया है। बसवराज कर्नाटक उच्च न्यायालय के आदेश पर इस हत्याकांड की जांच से जुड़े हैं। उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को उन्हें पूछताछ के लिए अगले दिन पेश होने का आदेश दिया था। इस मामले में अब तक 7 लोग पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। 
 
पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि इस मामले में भाजपा विधायक बिरथी बसवराज को भी आरोपी बनाया गया है। उसने बताया कि दो और लोगों की गिरफ्तारी के साथ इस मामले में अब तक सात लोग पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।
ALSO READ: कर्नाटक में 5 साल रहेगी सिद्धारमैया की CM कुर्सी या डीके शिवकुमार करेंगे खेला?
पुलिस का कहना है कि जिन दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है वे स्थानीय निवासी अरुण उर्फ तेमू एवं नवीन हैं और उन्होंने इस हत्याकांड में भूमिका निभाई थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
 
पुलिस का कहना है कि एक अन्य संदिग्ध आर डी अनिल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उस पर आरोप है कि उसने गाड़ी उपलब्ध कराई थी जिसका इस्तेमाल अपराध में किया गया था। केआरपुरम के विधायक बसवराज से हत्या में उनकी संलिप्तता के संबंध में 19 जुलाई को तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी।
ALSO READ: बिहार में अब फिर एक और कांड, कारोबारी के बाद कनिष्ठ अभियंता की चाकू घोंपकर हत्या
पुलिस के अनुसार, शिवप्रकाश उर्फ बिकलू शिवू (40) की 15 जुलाई की रात यहां भारती नगर में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पांच अन्य लोगों- जगदीश, किरण, विमल, अनिल और फ्रेडरिक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। बसवराज कर्नाटक उच्च न्यायालय के आदेश पर इस हत्याकांड की जांच से जुड़े हैं। उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को उन्हें पूछताछ के लिए अगले दिन पेश होने का आदेश दिया था।
ALSO READ: इंदौर में 61 साल के कारोबारी को किया हनी ट्रैप, होटल ले गई, वीडियो बनाया और लूट लिए 20 लाख रुपए
विधायक को 23 जुलाई को फिर पूछताछ के लिए तलब किया गया है। प्राथमिकी में अपना नाम आने के बाद बसवराज अदालत पहुंचे थे और यह कहते हुए प्राथमिकी खारिज करने का अनुरोध किया था कि यह बिना किसी गुण-दोष के दर्ज कर दी गई है। उच्च न्यायालय ने 21 जुलाई तक बसवराज को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत प्रदान की है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

Apple iphone 17 pro price : लॉन्च से पहले ही आईफोन 17 प्रो की चर्चाएं, क्या होगी कीमत और फीचर्स, कैसा होगा कैमरा

भोपाल में 160 करोड़ की लागत से बनेंगे विधायकों के लिए हाईटेक फ्लैट, CM और विधानसभा अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

हिंदू कप्तान होने के कारण बांग्लादेशियों ने मैच में किया पाकिस्तानियों का समर्थन (Video)

Bangladesh plane crash : बांग्लादेश में स्कूल पर जा गिरा एयरफोर्स का F-7 प्लेन, 19 की मौत, 50 घायल

Indore: भगवान गणेश की आपत्तिजनक प्रतिमाओं को लेकर विवाद, 3 मूर्तिकारों पर मामला दर्ज

अगला लेख