Festival Posters

24 घंटे में 2 हत्याओं से दहला मेरठ, वॉक पर निकले जिम कोच की गोली मारकर हत्या

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (11:41 IST)
मेरठ में अपराधियों के हौसले बुलंद है, क्योंकि चौबीस घंटे के अंदर उन्होंने पुलिस को चुनौती देते हुए दूसरी हत्या कर दी। बीते कल जहां बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में लूट का विरोध करने पर सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं आज मॉर्निंग वॉक पर निकले जिम के कोच पर दनादन गोलियां बरसाकर हत्या कर दी।

प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं डिप्टी एसपी व अधिकारी थानेदारों की मनमानी और फोन न उठाने से परेशान हैं। मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में जिम के कोच परविंदर दौड़ लगा रहे थे।

बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो युवकों ने उनसे बातचीत करते हुए हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में परविंदर को 5 गोलियां लगीं। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़ पड़े। कुछ युवकों ने बाइक सवार हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने बाइक हाईवे की ओर दौड़ाते हुए फरार हो गए।

जिम कोच परविंदर मेरठ में एक जिम में कोच का काम करने के साथ ठेकेदारी भी करते थे। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल परविंदर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। बीते कल युवा सर्राफा व्यापारी से दुकान में घुसकर दस लाख रुपए और पांच किलो चांदी लूटकर हत्या कर दी।

व्यापारी नेताओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी उठाए, इन लोगों का कहना था कि पुलिस भले ही अवैध हथियार तस्करों को जेल भेजकर अपनी पीठ थपथपा लें। लेकिन एक हत्या रोकना उसके बस की बात नहीं है। भाजपा व्यापारियों ने विरोध में कहा कि जो अपराध प्रदेश में सपा, बसपा शासनकाल में हो रहे थे, वही हमारी सरकार में, हम जनता को क्या जवाब दें।

पुलिस अफसरों को घेरते हुए लोगों ने कहा कि थाना स्तर पर पीड़ितों की सुनी नहीं जाती, थानेदार फोन नहीं उठाता, इस पर महिला डिप्टी एसपी बोलीं, थानेदार हमारा फोन भी नहीं उठाता। इस वाक्य को सुनकर समझा जा सकता है कि थानों पर माननीयों का हाथ है। ऐसे में कैसे रामराज्य कायम होगा, ये यक्ष प्रश्न है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

उद्धव और राज ठाकरे ने फिर किया शक्ति प्रदर्शन, जानिए किस मुद्दे को लेकर मंच से भरी हुंकार

मोकामा हत्याकांड में चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, पटना के ग्रामीण SP समेत 4 अधिकारियों का ट्रांसफर

तालिबान ने भारत को दिया बड़ा ऑफर! दहशत में आ जाएगा पाकिस्तान

ISRO रचेगा नया इतिहास, लांच करेगा सबसे भारी उपग्रह, प्रक्षेपण को है तैयार

मोकामा हत्याकांड पर तेजस्वी यादव बोले, क्या चुनाव आयोग मर गया है?

सभी देखें

नवीनतम

Gold : चीन का सोने को लेकर बड़ा फैसला, भारत सहित एशियाई देशों पर क्या पड़ेगा असर

उद्धव और राज ठाकरे ने फिर किया शक्ति प्रदर्शन, जानिए किस मुद्दे को लेकर मंच से भरी हुंकार

2000 ड्रोन से अभ्युदय मप्र की झलक, 15 मिनट के शो में गौरवशाली विरासत, संस्कृति और विकास की यात्रा का जीवंत प्रदर्शन

मोकामा हत्याकांड में चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, पटना के ग्रामीण SP समेत 4 अधिकारियों का ट्रांसफर

जनता की समस्याओं के समाधान को संकल्पित है सरकार : योगी

अगला लेख