महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में 2 बाघ मृत मिले, वन विभाग ने शुरू की जांच

Webdunia
बुधवार, 7 दिसंबर 2022 (19:55 IST)
चंद्रपुर। महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के एक जंगल में बुधवार को एक बाघ मृत पाया गया। अधिकारियों ने संदेह जताया है कि बाघ आपसी लड़ाई के दौरान मारा गया होगा। चंद्रपुर सर्किल के मुख्य वन संरक्षक प्रकाश लोनकर ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 120 किलोमीटर दूर ब्रह्मपुरी मंडल के नागभीड़ वन परिक्षेत्र में शव देखा गया। मध्यप्रदेश में एक बाघ पेड़ से लटका मिला।
 
उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद पशु चिकित्सकों के साथ वनकर्मी घटनास्थल पर निरीक्षण के लिए पहुंचे। अधिकारी ने कहा कि हो सकता है कि आपसी लड़ाई में बाघ की मौत हुई हो, क्योंकि घटनास्थल पर एक और बाघ के पैरों के निशान पाए गए हैं। शव का एक हिस्सा कुत्ते ने खा लिया था। ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व चंद्रपुर जिले में स्थित है।
 
पन्ना में पेड़ से लटका मिला बाघ का शव : उधर दूसरी ओर मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व के पास एक बाघ संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। बाघ का शव पेड़ पर लटका हुआ पाया गया है। वन विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते कहा कि शिकारियों द्वारा आमतौर पर जानवरों को फंसाने के लिए वाहनों के क्लच वायर का इस्तेमाल किया जाता है। संदेह है कि किसी अन्य जानवर के लिए जाल बिछाया गया था और बाघ उसमें फंस गया होगा।
 
वन अधिकारियों को मंगलवार रात को सूचना मिली कि तिलगुआ बीट में एक बाघ का शव पेड़ से लटका हुआ है। सूचना पाकर वनकर्मियों का दल मौके पर पहुंचा। अधिकारी ने कहा कि यह एक रहस्य है कि 2 साल की आयु का भारी-भरकम बाघ तार में कैसे फंस गया और पेड़ से लटक गया?
 
छतरपुर रेंज के वन संरक्षक अधिकारी संजीव झा ने कहा कि हम जांच कर रहे हैं कि बाघ कैसे और किन परिस्थितियों में मारा गया? हमने नमूने भी लिए हैं और पशु चिकित्सकों ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम किया है। बाघ की मौत की जांच के लिए श्वान दल को भी लगाया गया है। उन्होंने स्थानीय लोगों से बाघ की मौत के संबंधित कोई भी जानकारी साझा करने की अपील की है। मध्यप्रदेश में कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा, पन्ना और संजय दुबरी नाम के 6 टाइगर रिजर्व हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PM मोदी ने जिनपिंग से दोस्ती और LAC को लेकर क्या कहा

Uttarakhand : मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, विधानसभा में की थी अभद्र टिप्पणी

Pakistan ने हमेशा किया विश्वासघात, भारत के लिए कैसा है ट्रंप का दूसरा कार्यकाल, पॉडकास्ट में PM मोदी ने दिए जवाब

Vaishno Devi : वैष्णो देवी मंदिर में भक्तों ने बनाया अनोखा कीर्तिमान, दान में मिले 171 करोड़ रुपए और 27 किलो सोना

महंगी पड़ी तेज प्रताप संग होली, सुरक्षा गार्ड को मिली सजा, कटा स्कूटर मालिक का चालान

सभी देखें

नवीनतम

1 अप्रैल 2025 से महंगी होंगी मारुति की कारें, शेयर में 2% की बढ़ोतरी

सुनीता विलियम्स : अंतरिक्ष के खतरों से 6 घंटे की जंग, स्पेसएक्स ड्रैगन यान पर टिकीं सांसें

क्रिकेटर मो. शमी की बेटी के बचाव में आए मंत्री विश्वास सांरग

RSS और BJP के बीच की दूरियों को खत्म कर पाएगा पीएम नरेंद्र मोदी का पहला संघ मुख्यालय दौरा?

अमृतसर में मंदिर का हमलावर पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढेर, एक अन्य फरार

अगला लेख