महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में 2 बाघ मृत मिले, वन विभाग ने शुरू की जांच

Webdunia
बुधवार, 7 दिसंबर 2022 (19:55 IST)
चंद्रपुर। महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के एक जंगल में बुधवार को एक बाघ मृत पाया गया। अधिकारियों ने संदेह जताया है कि बाघ आपसी लड़ाई के दौरान मारा गया होगा। चंद्रपुर सर्किल के मुख्य वन संरक्षक प्रकाश लोनकर ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 120 किलोमीटर दूर ब्रह्मपुरी मंडल के नागभीड़ वन परिक्षेत्र में शव देखा गया। मध्यप्रदेश में एक बाघ पेड़ से लटका मिला।
 
उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद पशु चिकित्सकों के साथ वनकर्मी घटनास्थल पर निरीक्षण के लिए पहुंचे। अधिकारी ने कहा कि हो सकता है कि आपसी लड़ाई में बाघ की मौत हुई हो, क्योंकि घटनास्थल पर एक और बाघ के पैरों के निशान पाए गए हैं। शव का एक हिस्सा कुत्ते ने खा लिया था। ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व चंद्रपुर जिले में स्थित है।
 
पन्ना में पेड़ से लटका मिला बाघ का शव : उधर दूसरी ओर मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व के पास एक बाघ संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। बाघ का शव पेड़ पर लटका हुआ पाया गया है। वन विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते कहा कि शिकारियों द्वारा आमतौर पर जानवरों को फंसाने के लिए वाहनों के क्लच वायर का इस्तेमाल किया जाता है। संदेह है कि किसी अन्य जानवर के लिए जाल बिछाया गया था और बाघ उसमें फंस गया होगा।
 
वन अधिकारियों को मंगलवार रात को सूचना मिली कि तिलगुआ बीट में एक बाघ का शव पेड़ से लटका हुआ है। सूचना पाकर वनकर्मियों का दल मौके पर पहुंचा। अधिकारी ने कहा कि यह एक रहस्य है कि 2 साल की आयु का भारी-भरकम बाघ तार में कैसे फंस गया और पेड़ से लटक गया?
 
छतरपुर रेंज के वन संरक्षक अधिकारी संजीव झा ने कहा कि हम जांच कर रहे हैं कि बाघ कैसे और किन परिस्थितियों में मारा गया? हमने नमूने भी लिए हैं और पशु चिकित्सकों ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम किया है। बाघ की मौत की जांच के लिए श्वान दल को भी लगाया गया है। उन्होंने स्थानीय लोगों से बाघ की मौत के संबंधित कोई भी जानकारी साझा करने की अपील की है। मध्यप्रदेश में कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा, पन्ना और संजय दुबरी नाम के 6 टाइगर रिजर्व हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

अब वे हमारे साथ नहीं, शशि थरूर को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान ने मचाई हलचल, क्या होने वाली है CWC से छुट्टी

सड़क हादसों में 6 कांवड़ियों की मौत, 20 अन्य घायल

Air India crash: AAIB ने अनुभवी पायलट आरएस संधू को हादसे की जांच में विशेषज्ञ के रूप में शामिल किया

दुबई-स्पेन यात्रा से मिले 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव बोले- भोपाली अंदाज में हुआ दौरे का समापन

Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप के 50 दिनों के अल्टीमेटम के बीच आया रूस का बयान, हम शांति के लिए तैयार लेकिन

अगला लेख