राजधानी दिल्ली में 50 करोड़ रुपए मूल्य की हेरोइन के साथ 2 युवक गिरफ्तार

Webdunia
बुधवार, 20 नवंबर 2019 (00:13 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके से 2 लोगों को कथित रूप से 50 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की हेरोइन की तस्करी करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। 
 
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान संजीत कुमार सिंह (34) और प्रदीप कुमार यादव (24) के रूप में की गई है और दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों को रोहिणी सेक्टर 24 से गिरफ्तार किया है।
 
पुलिस ने बताया कि उन्होंने मणिपुर की एक महिला से खरीदी थी। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों के पास से कुल 14 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसका मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 करोड़ रुपए से अधिक है।
 
पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने कहा कि मंगलवार को पुलिस को दो व्यक्तियों के हेरोइन के साथ रोहिणी आने की गोपनीय सूचना मिली थी। 
 
यादव ने कहा कि सूचना के आधार पर आरोपियों को सुबह 7 बजे गिरफ्तार कर लिया गया और जांच के दौरान उनके बैग से सात-सात किलो हेरोइन के दो पार्सल बरामद किए गए।
 
यादव ने कहा कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी मणिपुर की एक महिला से हेरोइन लाते थे जो नेपाल, म्यांमार और बांग्लादेश से हेरोइन मंगाती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच पर चढ़ने लगे लोग

फूलपुर में भाषण नहीं दे सके राहुल और अखिलेश, जानिए क्या है वजह

निरहुआ के समर्थन में सभा, CM योगी ने आजमगढ़ से किया वादा

Live : दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, केजरीवाल के घर से CCTV DVR जब्त

Mutual Fund ने दिखाया मजबूत भरोसा, शेयरों में किया 1.3 लाख करोड़ का निवेश

अगला लेख