तिरुवनंतपुरम की 21 वर्षीय आर्या बनीं भारत की सबसे कम उम्र की मेयर

Webdunia
सोमवार, 28 दिसंबर 2020 (23:50 IST)
तिरुवनंतपुरम। तिरुवनंतपुरम नगर निगम का कार्यभार संभालने के साथ ही 21 वर्षीय आर्या राजेन्द्रन देश की सबसे युवा मेयर बन गईं। इससे पहले उन्होंने इस पद के लिए हुए त्रिकोणीय चुनावी मुकाबले में जीत हासिल की। कॉलेज की छात्रा और माकपा सदस्य आर्या को निगम परिषद के सभागार में कलेक्टर नवजोत खोसा ने पद की शपथ दिलाई।
ALSO READ: 2500 करोड़ के घोटाले की CBI जांच को लेकर AAP का प्रदर्शन, मेयर के घरों का घेराव
मेयर पद के लिए भाजपा नीत राजग और कांग्रेस नीत यूडीएफ के उम्मीदवार उतारने का फैसला करने से मेयर पद के लिए सोमवार को चुनाव कराने की आवश्यकता हुई। माकपा सदस्य को 100 सदस्ईय निगम में निदलीयों समेत 54 मत मिले। अभिनेता से नेता बने कमल हासन और उद्योगपति और अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने राजेन्द्रन को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी।
 
अडानी ने ट्वीट किया कि तिरुवनंतपुरम और भारत की सबसे युवा मेयर आर्या राजेन्द्रन को बधाई। इस तरह युवा नेता राजनीतिक रास्तों को आकार देते हैं और दूसरों को अनुसरण करने के लिए प्रेरित करते हैं। यह है अतुल्य भारत। हाल ही में हुए नगर निकाय चुनाव में यहां के ऑल सेंट्स कॉलेज के बीएससी गणित के द्वितीय वर्ष की छात्रा राजेन्द्रन ने शहर के मुदवनमुगल वार्ड से कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 549 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की।
 
माकपा के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा को 51 सीटें, भाजपा को 34, यूडीएफ को 10 और अन्य को चुनाव में 5 सीटें मिलीं। राजेन्द्रन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की राज्य कमेटी की सदस्य हैं और वाम दल की बाल शाखा बालसंगम की प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा है कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता राजधानी शहर में अपशिष्ट प्रबंधन की होगी।
 
उपलब्ध विवरण के अनुसार अब तक सबसे कम उम्र की मेयर सबीता बेगम थीं, जो कोल्लम निगम की मेयर थीं और जब वे 23 की थीं तब उन्होंने कार्यभार संभाला था। साल 2006 में तमिलनाडु में तत्कालीन द्रमुक सरकार ने 24 वर्षीय रेखा प्रियदर्शिनी को सलेम का मेयर बनाया था। भाजपा के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस 27 साल की उम्र में नागपुर नगर निगम के मेयर बन गए थे। (भाषा) (Photo courtesy: 
S Arya Rajendran Facebook page)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Heatwave In India: भीषण गर्मी से झुलस रहा उत्तर भारत, पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Indore: मुकदमा खारिज किए जाने से नाखुश वादी ने न्यायाधीश की ओर जूतों की माला फेंकी

क्या मोदी सरकार 3.0 में रविवार के दिन छुट्‍टी नहीं रहेगी?

MP नर्सिंग घोटाले में 100 से अधिक अफसरों पर कार्रवाई की तलवार, रिश्वतखोर इंस्पेक्टर बर्खास्त

live : करण भूषण के काफिले की कार से बड़ा हादसा, 2 की मौत

MP: परिवार के 8 लोगों की हत्या करने के बाद व्यक्ति ने कर ली खुदकुशी

केजरीवाल को नहीं मिली राहत, 2 जून को करना होगा सरेंडर

Petrol-Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के ताजा भाव जारी, जानें आपके नगर में क्या हैं कीमतें

अगला लेख