केदारनाथ को 230 किलो सोने का चढ़ावा, महाराष्ट्र के भक्त ने दीवारों पर जड़वाई सोने की परतें

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 26 अक्टूबर 2022 (21:39 IST)
उत्तराखंड। भक्तों की आस्था के केन्द्र और प्रमुख ज्योतिर्लिंग मंदिर स्वर्ण जड़ित होकर अपनी दिव्यता से सबका मनमोह रहे हैं। इसी कड़ी में उच्च हिमालय में स्थित विश्वविख्यात केदारनाथ मंदिर का गर्भगृह भी स्वर्ग मंडित होकर अपनी अपनी आभा बिखरे रहा है। गर्भगृह की दीवारों, खंबों और छतों पर 550 सोने की परत चढ़ाई गई है, जिसके चलते गर्भगृह भव्यता देखते ही बनती है। 
 
बाबा केदारनाथ के मंदिर का गर्भगृह बुधवार को स्वर्णमंडित हो गया है। मंदिर के गर्भ गृह की चारों दीवारों और चारों स्तंभों पर पहले चांदी की परत लगाई गई थी, जिनका वजन लगभग 230 किलो के आसपास था। ऐसे में माना जा रहा है कि मंदिर के गर्भगृह में लगने वाले सोने का वजन भी 230 किलो के करीब होगा।

केदारनाथ के गर्भगृह में 550 सोने की परतों से दीवारों और छत नए स्‍वरूप में दिख रही हैं। बीते तीन दिनों से केदारनाथ गर्भगृह में सोना चढ़ाने का काम चल रहा है जो आज लगभग पूरा हो गया है। गर्भगृह की शोभा को दोगुना करने के लिए यह स्वर्ण महाराष्ट्र के एक दानी ने दान किया गया है, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति और एएसआई के अधिकारियों की देखरेख में यह कार्य किया गया है।
 
केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को पूर्ण रूप से स्वर्ण जड़ित करने के लिए दीवारों, छत पर लगी चांदी को मंदिर समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में हटाकर भंडार गृह में सुरक्षित रखा गया है। सोने की परत चढ़ाने से पहले गर्भगृह की दीवारों पर तांबा चढ़ाकर नाप लिया गया।

तांबे की इस परत को उतार कर  गया  चांदी को हटाने के बाद मंदिर के भंडार गृह में सुरक्षित रख दिया गया, उसके बाद चांदी के स्थान पर गर्भगृह की दीवारों पर तांबा चढ़ाया गया। इसके बाद नाप के लिए तांबे की परत को उतारकर महाराष्ट्र ले जाया गया।

तांबे की परत की नाप पर सोने की 550 परतें तैयार हुईं, जिनको गौरीकुंड से घोड़ी-खच्चर के माध्यम से मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचाया गया, मंदिर के गर्भगृह, चारों खंभों व स्वयंभू शिवलिंग के आसपास की जलहरी में सोने की परतों को चढ़ाने के लिए 19 मजदूरों ने दिन-रात परिश्रम किया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकी पन्नू का बड़ा कुबूलनामा, कनाडाई PM टूड्रो से मेरे सीधे रिश्ते

SCO Summit : चीन के OBOR का भारत ने फिर किया विरोध, POK वाले हिस्से से गुजरता है यह रोड

घरेलू नौकरानी की शर्मनाक हरकत! पेशाब से आटा गूंथकर 8 साल से खिला रही थी खाना, CCTV से हुआ खुलासा

पाकिस्तान में गरजे जयशंकर, हर हाल में खत्म करना होगा आतंकवाद

एयरलाइंस को फर्जी बम धमकी देने के आरोप में नाबालिग गिरफ्‍तार, दोस्त को फंसाने के लिए रची साजिश

सभी देखें

नवीनतम

किसानों को केंद्र सरकार का दिवाली गिफ्ट, रबी की 6 फसलों का बढ़ाया समर्थन मूल्य, जानिए नया रेट...

500 की नोट पर गांधीजी की जगह अनुपम खेर छापने वाले पकड़े गए, खरीदा था 1.5 करोड़ का सोना

एलन मस्क ने की भारत सरकार की तारीफ, अब ऐसे होगी सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की नीलामी

Uttarakhand में खाने में थूक या गंदगी मिलाने के मामले पर SOP जारी, दोषियों पर लगेगा 1 लाख रुपए तक का जुर्माना

MP : नाबालिग लड़के से चटवाए जूते, वीडियो हुआ वायरल, 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

अगला लेख