याकूब कुरैशी की फैक्टरी से 25 टन पैक्ड और 6 टन अनपैक्ड मीट बरामद कर नष्ट कराया

हिमा अग्रवाल
सोमवार, 4 अप्रैल 2022 (17:29 IST)
मेरठ। मेरठ बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनके परिवार की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। खरखौदा में हापुड रोड अलीपुरा में हाजी याकूब कुरैशी के बेटे इमरान की मीट फैक्टरी है। इस मीट फैक्टरी में बिना किसी अनुमति के मीट पैकिंग और सप्लाई का काम चल रहा था।
 
वर्ष 2019 में इस फैक्टरी पर अवैध निर्माण के चलते मेरठ विकास प्राधिकरण ने सील लगा दी लेकिन 5 दिन पहले इस बंद फैक्टरी के अंदर मीट बिना किसी अनुमति के मीट प्रोसेसिंग का काम चल रहा था। पुलिस प्रशासन ने सूचना पर छापेमारी करते हुए 25 टन पैक्ड मीट और 6 टन अनपैक्ड मीट फैक्टरी से बरामद किया।

 
अल फईम मीट फैक्टरी में छापेमारी के लिए मापतौल विभाग, खाद्य विभाग, एएसपी, एसपी ग्रामीण, एमडी सहित कई विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच के दौरान फैक्टरी में चल रहा काम अवैध पाया गया। इसके बाद फैक्टरी पर सील लगा दी गई थी।
 
हाजी याकूब कुरैशी और उसके परिवार के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गैंगस्टर की कार्रवाई भी शुरू की है। आज सोमवार को इसी कड़ी में फैक्टरी के अंदर रखा 60 क्विंटल खुले मीट को नष्ट किया गया है। इस मीट से दुर्गंध फैल रही थी जिसके चलते बीमारियां फैलने की आशंका थी, इसलिए इस मीट को नष्ट करने की कार्रवाई शुरू की गई।
 
डीएम मेरठ के. बालाजी ने इसी कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन किया और मीट को नष्ट कराने की प्रक्रिया शुरू की गई। सोमवार की सुबह ही जेसीबी फैक्टरी के अंदर बुलाई गई, पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में ही मीट नष्ट किया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने नष्ट किए जा रहे मीट की वीडियोग्राफी कराई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख