Coronavirus : क्‍या फिर डरा रहा कोरोना, केरल में 273 मामले आए सामने, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने की यह अपील

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 24 मई 2025 (00:44 IST)
Kerala Coronavirus News : केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने दक्षिण-पूर्व एशिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बाद शुक्रवार को दक्षिणी राज्य के सभी जिलों से निगरानी बढ़ाने का आग्रह किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मई में केरल में कोविड-19 के 273 मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि खांसी, गले में खराश या सांस लेने में समस्या जैसे लक्षण वाले लोगों को मास्क पहनना चाहिए। जॉर्ज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को वायरस के संक्रमण में किसी भी वृद्धि पर बारीकी से नजर रखनी चाहिए और त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।
 
उन्होंने यहां जिला चिकित्सा एवं निगरानी अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान यह टिप्पणी की। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मई में केरल में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 273 मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि खांसी, गले में खराश या सांस लेने में समस्या जैसे लक्षण वाले लोगों को मास्क पहनना चाहिए।
ALSO READ: Gujarat में Coronavirus के 15 नए मामले सामने आए
इस बीच, कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि बेंगलुरु में नौ महीने का एक बच्चा कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव हर्ष गुप्ता ने बताया कि बच्चे में संक्रमण की पुष्टि 22 मई को ‘रैपिड एंटीजन टेस्ट’ (आरएटी) के जरिए हुई।
 
गुप्ता ने कहा, मरीज की हालत स्थिर है और फिलहाल उसे बेंगलुरु के कलासिपाल्या में वाणी विलास अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि राज्य में अब तक सामने आए कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 35 सक्रिय मामलों में से 32 बेंगलुरु से हैं।
ALSO READ: इस किताब में लिखी है कोरोना से जुड़ी डरावनी भविष्यवाणी, जानिए कौन सी है ये किताब
वहीं आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सत्य कुमार यादव ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 के चार मामले सामने आए हैं, जिनमें से तीन विशाखापत्तनम में और एक रायलसीमा क्षेत्र में है। मंत्री ने कहा कि विशाखापत्तनम में एक महिला बृहस्पतिवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई, इसके बाद उसके परिवार के सदस्य और स्नातकोत्तर का एक मेडिकल छात्र भी शुक्रवार को संक्रमित पाया गया।
ALSO READ: कोरोना के नए वेरिएंट से भारत में कितना खतरा?
यादव ने कहा, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में चार लोगों में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है- विशाखापत्तनम में तीन और कडप्पा में 61 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नामीबिया, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा

डोनाल्‍ड ट्रम्‍प का नया टैरिफ बम, ईराक समेत इन देशों पर लगाया 30% Tariff, भारत के लिए क्या है राहत की बात

Air India Plane Crash : अहमदाबाद विमान हादसे का खुलेगा राज, AAIB जल्‍द जारी करेगा जांच रिपोर्ट

Maharashtra : मासिक धर्म की जांच के लिए छात्राओं के कपड़े उतरवाए गए, 8 पर मामला दर्ज

धर्मांतरण रैकेट की जड़ें तलाशेगी ATS, छांगुर बाबा और नीतू एक हफ्ते के पुलिस रिमांड पर

अगला लेख