Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कर्नाटक में आया 3.4 तीव्रता का भूकंप, लोग घरों से बाहर निकले

हमें फॉलो करें कर्नाटक में आया 3.4 तीव्रता का भूकंप, लोग घरों से बाहर निकले
, गुरुवार, 23 जून 2022 (11:53 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक के हासन जिले और आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार तड़के भूकंप आया जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.4 मापी गई है। आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते कहा कि कोडागू जिले में सोमवरपेट के निकट कई गांवों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
 
कर्नाटक राज्य आपदा प्राधिकरण आयुक्त मनोज राजन के अनुसार भूकंप का केंद्र हासन जिले के होलेनरसीपुरा तालुक में नागरनहल्ली ग्राम पंचायत के अंतर्गत मलूगनहल्ली गांव था। उन्होंने कहा कि भूकंप के झटके 40-50 किलोमीटर के दायरे तक महसूस किए गए।
 
अधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के भूकंप से स्थानीय लोगों को कोई नुकसान नहीं होता, हालांकि मामूली झटके आ सकते हैं। चूंकि भूकंप का केंद्र भूकंपीय क्षेत्र II में पड़ता है इसलिए ऐसे क्षेत्रों में भूकंप आने और नुकसान होने की आशंका कम होती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल-प्रियंका का पार्टी नेताओं से असम के बाढ़ पीड़ितों की मदद का आग्रह