काबुल। अफगानिस्तान में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,100 तक पहुंच गई है और घायलों की संख्या 1,650 से अधिक है। टोलो न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
इससे पहले पकतीका प्रांत के संस्कृति और सूचना विभाग के प्रमुख अमीन हुजैफा ने समाचार एजेंसी स्पूतनिक को बताया था कि मरने वालों की संख्या 1,000 को पार कर गई है और 1,500 से ज्यादा लोग घायल हैं।
यह बताया जा रहा है कि पीड़ितों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने अफगानिस्तान में 6.1 की तीव्रता वाले भूकंप की सूचना दी थी। यहां पाकिस्तान की सीमा से लगे पकतीका और खोस्त प्रांतों में भारी तबाही की खबर है।