नकली नोटों के 3 सौदागर गिरफ्तार व 2 फरार , 51200 के नकली नोट बरामद

हिमा अग्रवाल
गुरुवार, 31 मार्च 2022 (22:19 IST)
मेरठ। भारतीय मुद्रा में सेंधमारी करते हुए मेरठ पुलिस ने नकली नोटों के 3 सौदागर गिरफ्तार किए हैं जबकि 2 लोग भागने में सफल रहे हैं। पुलिस ने इनके पास से हूबहू असली दिखने वाले 51,200 रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। ये सभी करेंसी 100 रुपए के नोट में निर्मित हैं। पुलिस को इन नकली नोटों के सौदागरों के पास से कुछ अर्द्धनिर्मित करेंसी भी बरामद हुई है।
 
राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने का यह बड़ा मामला है जिसके चलते केंद्र, राज्य और रक्षा मंत्रालय को सूचित किया गया है।  मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र से नकली नोटों के तीनों सौदागरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस गिरफ्त में आए इन तीनों नकली नोटों के सौदागरों के पास से 100-100 रुपए के नकली नोटों का जखीरा बरामद हुआ है।

 
इन 100 के नोटों को देखकर कोई यह नहीं कह सकता कि यह करेंसी नकली है। वहीं नकली नोट के असली सौदागर ने फेक करेंसी के बीच में एक ग्रीन कलर की टेप लगा रखा था। इस टेप के कारण ही असली और नकली का फर्क आसानी से पता नहीं चल पाता था। पकड़े गए ये तीनों आरोपी पिछले 5-6 माह से इस गोरखधंधे को चला रहे थे। पुलिस पूछताछ में इन्होंने बताया कि वे रात के अंधेरे में इन नोटों को आसानी से छोटे दुकानदार को चला देते थे, वहीं भीड़भाड़ वाली दुकान पर भी आसानी से नोट चल जाते थे। 100 का नकली सभी दुकानदार चेक भी नहीं करते है।
 
पुलिस गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 51,200 रुपए के नकली नोटों की खेप बरामद की है। फेक करेंसी के ये सौदागर मेरठ लालकुर्ती क्षेत्र में किराए का मकान लेकर 100 रुपए के नकली नोटों की छपाई करके मेरठ समेत आसपास के जिलों में लाखों रुपए के नोट खपा रहे थे।
 
पकड़े गए 2 आरोपी मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और 1 आरोपी मेरठ का है। तीनों में गहरी दोस्ती थी जिसके चलते ये काफी समय से एकसाथ किराए के मकान में रहकर 100 के नोटों की छपाई कर रहे थे और वे राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को क्षति पहुंचा रहे थे। पुलिस के मुताबिक ये तीनों आरोपी 12वीं पास बेरोजगार हैं जिनके नाम प्रथम, निखिल और प्रियांशु हैं। हालांकि इनके 2 साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे हैं।
 
एसपी सिटी विनीत भटनागर के मुताबिक सभी नकली नोट 100 रुपए के हैं। इस बारे में केंद्र, राज्य और रक्षा मंत्रालय को भी सूचित कर दिया गया है, वहीं इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम और आतंकवाद निरोधक टीम भी इन आरोपियों से पूछताछ करेगी। पुलिस अब इन तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके इनका नेटवर्क खंगाल रही है। पुलिस को भरोसा है कि वह जल्दी ही अन्य नकली नोट निर्माताओं को पकड़ लेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold : सोना होने वाला है सस्ता, जानिए किन कारणों से गिर सकते हैं दाम

ईदगाह और हामिद का चिमटा... Waqf की बहस में क्यों हुआ प्रेमचंद की इस कहानी का जिक्र?

बला की खूबसूरत हैं थाईलैंड की 38 साल की प्रधानमंत्री, PM मोदी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

EPFO क्लेम प्रोसेस को सरकार ने बनाया और भी आसान, इन परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

क्या बदलेगा वक्फ कानून को लेकर, 8 पॉइंट्‍स से समझिए

सभी देखें

नवीनतम

मशहूर फिल्म अभिनेता मनोज कुमार का निधन, देशभक्ति फिल्मों के थे सरताज

लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास हुआ वक्फ संशोधन बिल

LIVE : फिल्म अभिनेता मनोज कुमार का निधन, 87 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

सरकार ने जब सारी संपत्ति बेच ली फिर उसकी नजर वक्फ पर पड़ी : रामगोपाल यादव

इजराइल के एयर स्ट्राइक में गाजा में 27 लोग मारे गए, 70 से अधिक अन्य घायल

अगला लेख