पंजाब में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा के 3 गुर्गे गिरफ्तार

Webdunia
रविवार, 17 मार्च 2024 (00:00 IST)
3 henchmen of gangster Goldie Brar, Rohit Godara arrested in Punjab : पंजाब में मोहाली के जीरकपुर से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा के 3 गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य हैं। पंजाब पुलिस के गैंगस्टर निरोधक कार्य बल की एक टीम ने उनके कब्जे से 11 जिंदा कारतूस के साथ .32 कैलिबर की दो पिस्तौल भी बरामद की और उनकी कार भी जब्त कर ली।
ALSO READ: गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित किया, सिद्धू मूसेवाला की हत्या की ली थी जिम्मेदारी
पंजाब पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य हैं। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि आरोपियों की पहचान हरियाणा के भिवानी के अजय सिंह उर्फ अजयपाल और अंकित के रूप में हुई है। इसके अलावा तीसरे आरोपी की पहचान जीरकपुर के लखविंदर सिंह उर्फ लक्की के रूप में की गई है।
ALSO READ: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी गिरफ्तार, मूसेवाला के हत्यारों की छिपने में की थी मदद
पुलिस ने कहा कि अंकित की आपराधिक पृष्ठभूमि है और वह हरियाणा में दर्ज हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और शस्त्र अधिनियम सहित जघन्य अपराधों के मामलों में शामिल रहा है। पंजाब पुलिस के गैंगस्टर निरोधक कार्य बल की एक टीम ने उनके कब्जे से 11 जिंदा कारतूस के साथ .32 कैलिबर की दो पिस्तौल भी बरामद की और उनकी कार भी जब्त कर ली।
 
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य हैं बराड़ और गोदारा : डीजीपी यादव ने कहा कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर निरोधक कार्य बल (एजीटीएफ) की कई टीम ने तीनों आरोपियों का पीछा किया और उन्हें जीरकपुर में एयरपोर्ट रोड के पास स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि फरार होने के बाद विदेश से गिरोह को संचालित कर रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा के निर्देश पर ये तीनों आरोपी काम कर रहे थे। बराड़ और गोदारा लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य हैं।
 
इलाके में रेकी कर रहे थे तीनों आरोपी : तीनों इलाके में रेकी कर रहे थे और अन्य प्रासंगिक जानकारी इकट्ठा कर रहे थे क्योंकि उन्हें प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टरों की लक्षित हत्याओं को अंजाम देने का काम सौंपा गया था। अतिरिक्त डीजीपी प्रमोद बान ने विस्तृत जानकारी साझा करते हुए कहा कि आरोपी अंकित ने अपने साथियों के साथ प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर जय कुमार उर्फ भादर की दिनदहाड़े सनसनीखेज हत्या को अंजाम दिया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

By election results 2024: यूपी उपचुनाव में भाजपा को भारी बढ़त, बंगाल में TMC का जलवा

कैलाश विजयवर्गीय बोले- देवेंद्र फडणवीस बनें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री

LIVE: झारखंड में रुझानों में हेमंत सोरेन की सरकार, JMM गठबंधन को कितनी सीटें

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार, महागठबंधन का हाल बेहाल

LIVE: महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत, फडणवीस ने बताया- कौन बनेगा CM

अगला लेख