कानपुर में कच्ची दीवार गिरने से 3 मासूमों की मौत

अवनीश कुमार
शुक्रवार, 17 जनवरी 2020 (19:15 IST)
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना चौबेपुर के अंतर्गत लगातार हो रही बारिश 2 परिवारों के ऊपर कहर बनकर टूट पड़ी और दोनों ही परिवार के मासूम हादसे का शिकार हो गए। यहां बारिश के चलते कच्ची दीवार ढह जाने से 3 बच्चों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच और गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, थाना चौबेपुर के किशनपुर में आज दोपहर गांव के दिनेश के घर के पास काफी दिनों से खड़ी कच्ची दीवार बारिश के चलते ढह गई। इससे दीवार के पास खेल रहे गांव के हरिओम के बेटे 6 वर्षीय टिंकू व 4 वर्षीय विवेक तथा चचेरे भाई शिवकांत की 3 वर्षीय पुत्री एकता कच्ची दीवार के नीचे दब गए।

परिवार वालों के शोर मचाने पर गांव के लोग दौड़े तथा मलबा हटाकर तीनों बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन सिर पर चोट आने से टिंकू और विवेक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एकता ने अस्पताल में उपचार से पहले ही दम तोड़ दिया। एकसाथ 3 बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच और गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने परिजनों से मुलाकात की और उन्होंने परिजनों से कहा, घटना बहुत ही दुखद है। इस दुख की घड़ी में जिला प्रशासन आपके साथ है, जिला प्रशासन हरसंभव मदद करेगा।

इस दौरान जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवारों की सहायता हेतु 12 लाख रुपए (प्रत्‍येक परिवार को 4-4 लाख रुपए) दिए जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना से भी लाभान्वित कराने के लिए निर्देशित किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

उत्तर प्रदेश में घर में घुसकर मां और बेटी की हत्या

LIVE: देश के कई इलाकों में दिखा चांद, आज मनाई जाएगी ईद

Eid ul Fitr 2025 : चांद का हुआ दीदार, देशभर में आज मनाई जाएगी ईद

उज्जैन में विक्रमादित्य के नाम से स्थापित हो न्याय से जुड़ी राष्ट्रीय संस्था : मोहन यादव

पाकिस्तानी सेना के ड्रोन हमलों में 12 आतंकी ढेर

अगला लेख