कानपुर में कच्ची दीवार गिरने से 3 मासूमों की मौत

अवनीश कुमार
शुक्रवार, 17 जनवरी 2020 (19:15 IST)
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना चौबेपुर के अंतर्गत लगातार हो रही बारिश 2 परिवारों के ऊपर कहर बनकर टूट पड़ी और दोनों ही परिवार के मासूम हादसे का शिकार हो गए। यहां बारिश के चलते कच्ची दीवार ढह जाने से 3 बच्चों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच और गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, थाना चौबेपुर के किशनपुर में आज दोपहर गांव के दिनेश के घर के पास काफी दिनों से खड़ी कच्ची दीवार बारिश के चलते ढह गई। इससे दीवार के पास खेल रहे गांव के हरिओम के बेटे 6 वर्षीय टिंकू व 4 वर्षीय विवेक तथा चचेरे भाई शिवकांत की 3 वर्षीय पुत्री एकता कच्ची दीवार के नीचे दब गए।

परिवार वालों के शोर मचाने पर गांव के लोग दौड़े तथा मलबा हटाकर तीनों बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन सिर पर चोट आने से टिंकू और विवेक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एकता ने अस्पताल में उपचार से पहले ही दम तोड़ दिया। एकसाथ 3 बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच और गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने परिजनों से मुलाकात की और उन्होंने परिजनों से कहा, घटना बहुत ही दुखद है। इस दुख की घड़ी में जिला प्रशासन आपके साथ है, जिला प्रशासन हरसंभव मदद करेगा।

इस दौरान जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवारों की सहायता हेतु 12 लाख रुपए (प्रत्‍येक परिवार को 4-4 लाख रुपए) दिए जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना से भी लाभान्वित कराने के लिए निर्देशित किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

निशिकांत दुबे, तू मुंबई आजा समंदर में डुबा डुबाकर मारेंगे

बेरहम मालिक ने अपने पालतू डॉग के साथ की बेदर्द हरकत

...तो हम राहुल गांधी और खरगे को भी नहीं छोड़ेंगे, CM हिमंता विश्व शर्मा की चेतावनी

नमस्ते! मैंने कक्षाओं में विस्फोटक रखे हैं, करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पेरेंट्‍स में दहशत

दो मुख्‍यमंत्रियों की गिरफ्तारी करवाने वाले दबंग ED अधिकारी कपिल राज का इस्तीफा, 15 साल की शेष थी सर्विस

सभी देखें

नवीनतम

कारगिल युद्ध से पहले जम्मू कश्मीर के लिए हुई थी गुप्त वार्ता, क्या था चिनाब फॉर्मूला

CM हेमंत सोरेन ने गृह मंत्री को लिखा पत्र, सीआरपीएफ प्रतिनियुक्ति शुल्क माफ करने की मांग

UP : अवैध धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 6 राज्यों से 10 लोग गिरफ्तार

बरसात में कपड़ों से सीलन की स्मेल हटाने के लिए ये होममेड नुस्खा जरूर आजमाएं

उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने अमित शाह को बताया आधुनिक भारत का लौह पुरुष

अगला लेख