गाजियाबाद : नगर निगम की लापरवाही से गई 3 साल के मासूम की जान

हिमा अग्रवाल
शनिवार, 11 सितम्बर 2021 (22:14 IST)
गाजियाबाद। 3 साल का एक मासूम खेलते हुए नाले में गिर गया। शुक्रवार की देर शाम 3 साल का मोहित अपने बड़े भाई के साथ खेल रहा था। भाई के पीछे भागते हुए उसे पास में बहता हुआ नाला नजर नहीं आया और वह उसमें गिरकर समा गया। घटना की जानकारी मिलते भी आसपास के लोग मासूम को बचाने के लिए इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम को बचाने के लिए 2 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन मोहित को नाले से जीवित बाहर नहीं निकाला जा सका। जैसे ही मासूम को नाले से बाहर लाया गया, पुलिस उसे तुरंत एम्बुलेंस मे लेकर अस्पताल गई है, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मासूम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ALSO READ: एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने कहा, स्वतंत्र मीडिया को डराने-धमकाने का खतरनाक चलन बंद हो


 
घटना गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र के गज्जी चौक की है। यहां शुक्रवार की देर शाम 3 साल का मोहित घर से अपने भाई के पीछे निकला था। भाई तेज गति से आगे बढ़ रहा था। मोहित ने उसे पकड़ने के लिए दौड़ लगा दी और वह पास के नाले में जा गिरा। मोहित अपने भाई के पीछे भागता हुआ सीसीटीवी में कैद हो गया है।

ALSO READ: Rain In Delhi: पिछले 46 साल में सबसे अधिक बारिश, रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला लगातार जारी
 
सूचना मिलते ही ही खोड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मोहित की तलाश में जुट गई। नाला काफी गहरा और सिल्ट से पटे होने के कारण मोहित का कुछ पता नहीं चला। मासूम की तलाश के लिए जेसीबी मशीन और नगर निगम के कर्मचारी मोहित को नाले में तलाशते रहे। लगभग 2 घंटे के बाद मासूम को नाले से निकाला गया, लेकिन तब थक उसकी सांसें थम चुकी थीं।

ALSO READ: इंदिरा गांधी के खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले की CJI ने की तारीफ
 
परिवार को घटना की जानकारी मिलते ही उनके होश उड़ गए। रात का समय और भीड़ के अधिक होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में भी दिक्कत आई। लेकिन जब मासूम को बाहर निकाला गया तब तक उसके प्राण-पखेरू उड़ चुके थे। एक बार फिर से नगर निगम की लापरवाही के चलते 3 साल के मासूम की जान चली गई है। हर वर्ष लाखों का बजट नालों की सफाई, रखरखाव और मरम्मत के लिए पास होता है, ऐसे में गहरे नालों की बॉउंड्री न करवाना मौत को न्योता देता है। इस हटना से लापरवाह अफसरों को सबक लेना चाहिए, ताकि भविष्य में किसी और नौनिहाल की जान को खतरा न हो।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

चुनाव रिजल्‍ट के एक दिन पहले सीएम हेमंत सोरेन के सिर में पत्‍नी कल्‍पना ने की चंपी, तस्‍वीरें हुईं वायरल

राहुल गांधी बोले, वायु प्रदूषण नेशनल इमरजेंसी, बर्बाद कर रही है जिंदगी

LIVE: आसाराम की याचिका पर SC ने गुजरात सरकार से मांगा जवाब

पनडुब्बी से टकराया मछली पकड़ने वाला जहाज, नौसेना ने बचाई 11 की जान

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

अगला लेख