झारखंड में तेज रफ्तार वाहन ने लोगों को रौंदा, 4 की मौत, चालक समेत 2 लोग गंभीर घायल

Webdunia
शुक्रवार, 27 जनवरी 2023 (19:19 IST)
मेदिनीनगर (झारखंड)। पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के भंगिया मोड़ पर तेज रफ्तार एक वाहन 5 लोगों को रौंदने के बाद पलट गया, जिससे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना गुरुवार शाम की है और दोनों घायलों को इलाज के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से क्रोधित आसपास के ग्रामीणों ने चालक की भी जमकर पिटाई की।

एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना गुरुवार शाम की है और दोनों घायलों को इलाज के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (एमआरएमसीएच) में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को बताया कि चारों मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए एमआरएमसीएच भेजा है। उन्होंने बताया कि एक स्कॉर्पियो नौडीहा बाजार से होते हुए निकल रही थी तभी बिशुनपुर पंचायत के भंगिया मोड़ से दो किलोमीटर पहले वाहन ने एक गाय को टक्कर मार दी जिसके बाद चालक ने वाहन की रफ्तार तेज कर दी।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो जैसे ही भंगिया मोड़ के समीप पहुंची उस पर से चालक ने नियंत्रण खो दिया। उन्होंने बताया कि वाहन सड़क किनारे बैठे पांच लोगों को रौंदने के बाद पलट गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई जबकि चालक और एक युवक गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस अधिकारी के मुताबिक मृतकों की उम्र 19 से 13 साल के बीच है।

इस घटना से क्रोधित आसपास के ग्रामीणों ने चालक की भी जमकर पिटाई की। अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख