केरल में चावल पसंद करने वाले हाथी का कहर, राशन की दुकान को किया तबाह

Webdunia
शुक्रवार, 27 जनवरी 2023 (19:01 IST)
इडुक्की। केरल के इडुक्की जिले में चावल प्रेमी एक जंगली हाथी के कहर बरपाने का मामला सामने आया है। इस हाथी ने शुक्रवार तड़के अपने पसंदीदा भोजन चावल की तलाश में जिले के एक 'एस्टेट' स्थित राशन की दुकान को तबाह कर दिया। यह शिकायत ग्रामीणों ने यहां की है।

उपद्रवी हाथी की चावल (अरि) खाने के प्रति उसकी दीवानगी के कारण स्थानीय लोग इसे ‘अरिकोम्बन’ के नाम से संबोधित कर रहे हैं, लेकिन यह हाथी इस जिले के संथनपारा इलाके के लोगों के लिए कुछ समय से सिरदर्द बन गया है।

स्थानीय भाषा में ‘अरि’ का मतलब चावल और ‘कोम्बन’ का अर्थ हाथी होता है। हालांकि वन्यजीव अधिकारियों ने कहा कि राशन की दुकान हाथियों के परंपरागत मार्ग पर स्थित है। उन्होंने कहा कि अभी इस बात की पुष्टि की जानी बाकी है कि क्या उसी हाथी ने राशन की दुकान पर धावा बोला था।

दुकान मालिक एंटोनी ने कहा, पन्नियर एस्टेट में स्थित राशन की दुकान पर हाथी ने पिछले 10 दिनों में चार बार धावा बोला, लेकिन शुक्रवार की सुबह इसने इस दुकान को पूरी तरह तबाह कर दिया। दुकानदार ने कहा कि हाथी राशन की दुकान के चावल और यहां रखे गए अन्य सामान खाता रहा है।

उन्होंने कहा कि इस बार हमले का अनुमान लगाते हुए दुकान की सभी चीजों को दूसरे कक्ष में स्थानांतरित कर दिया था। एंटोनी ने कहा कि हाथी को जब दुकान में कुछ भी खाने को नहीं मिला तो उसने दुकान को तबाह कर दिया।

उन्होंने कहा कि वह हाथी अक्सर छोटी दुकानों पर हमला करके इसके लोहे के तालों को हटाकर चावल को खा जाता है। इसके लिए हाथी अपनी सूंड़ से दुकान को पलट देता है। एंटोनी ने कहा कि चावल के अलावा चीनी और गेहूं भी हाथी का पसंदीदा भोजन है।

उन्होंने कहा कि ‘अरिकोम्बन’ के अलावा दो अन्य हाथी भी इस क्षेत्र की दुकानों पर हमले करते रहे हैं, जिन्हें स्थानीय लोग ‘चक्काकोम्बन’ और ‘मुरलीवालन’ कहते हैं। दुकानों पर हाथी हमला क्यों करते हैं? इसके जवाब में पुनयावेल नामक ग्रामीण ने कहा कि इन जानवरों ने किसी तरह चावल का स्वाद चख लिया है और वे इसकी तलाश में अक्सर आते हैं।

पुनयावेल की राशन की दुकान चोक्कानाड एस्टेट में स्थित है, जिस पर हाल ही में एक अन्य हाथी ने हमला किया था। उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान केवल यही है कि इन हाथियों को ‘पालक्कड़ हाथी-7’ की तरह पकड़ा जाए, जो दो सालों से पलक्कड़ जिले में कहर बरपा रहा था। पालक्कड़ हाथी-7 को गत रविवार को पकड़ा गया था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

बीना विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को लेकर हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस. भाजपा पर भी कसा तंज

बॉयफ्रेंड बोला चिकन छोड़ दो, Air India की पायलट गर्लफ्रेंड ने लगा ली फांसी, ऐसे प्रताड़ित करता था प्रेमी

बांग्लादेश में इस्कॉन पर नहीं लगेगा बैन, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की यूके यात्रा में मिले 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

दिल्ली के प्रशांत विहार में PVR के पास तेज धमाका

अगला लेख