मेघालय में जेल से भागे 4 कैदियों की भीड़ ने कर दी पीट-पीटकर हत्या

Webdunia
सोमवार, 12 सितम्बर 2022 (11:31 IST)
शिलांग। मेघालय के वेस्ट जयंतिया हिल्स जिले में जेल से भागे 4 विचाराधीन कैदियों की भीड़ ने कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 10 सितंबर को 6 कैदियों का एक समूह जोवाई जेल में कर्मचारियों को चकमा देकर भाग गया और उनमें से 5 रविवार को लगभग 70 किलोमीटर दूर शांगपुंग गांव पहुंच गए।
 
ग्राम प्रधान आर. राबोन ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 3 बजे जब एक कैदी खाने का सामान लेने एक चाय की दुकान पर गया तो स्थानीय लोगों ने उसे पहचान लिया और पूरे इलाके को इसकी खबर दे दी। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और कैदियों को पास के जंगल में ले गए। घटना के एक कथित वीडियो में डंडे लिए गुस्साए गांव वाले दिख रहे हैं जिन्होंने कैदियों को पकड़ रखा है और उन्हें बुरी तरह पीट रहे हैं।
 
उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में एकत्र लोगों ने कैदियों का नजदीकी जंगल तक पीछा किया। घटना का कथित वीडियो सामना आया है जिसमें आक्रोशित ग्रामीण कैदियों को डंडे आदि से बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। राबोन ने बताया कि हमले में 4 कैदियों की मौत हो गई जबकि 1 कैदी भाग गया।
 
जेल महानिरीक्षक जे.के. मराक ने कहा कि यह सच है कि ग्रामीणों के एक समूह ने 4 फरार कैदियों को पकड़कर पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं तथा मैं और जानकारी की प्रतीक्षा कर रहा हूं।
 
अधिकारियों ने कहा कि रमेश डीखर नामक कैदी भीड़ से बचकर भाग गया जबकि 6ठा कैदी हमले के दौरान कहीं नजर नहीं आया। पुलिस ने कहा कि 2 व्यक्तियों को अगस्त में टैक्सी चालक की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। वेस्ट जयंतिया हिल्स के पुलिस अधीक्षक बी.के. मराक ने कहा कि जोवाई थाने में जेल र्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और अब तक उनमें से 5 को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार किए गए जेलकर्मियों में 1 मुख्य वार्डन और 4 वार्डन शामिल हैं।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, क्या बोली मोदी सरकार

RBI क्यों खरीद रहा भर-भर कर सोना, क्या देश में आने वाला है संकट, जानिए सच

प्रेमानंदजी का जवाब सुन देश की महिलाएं भड़क गईं, आखिर क्या है पूरा मामला

22 दिनों तक जवानों ने ड्रोन से भेजा खाना खाया, कैसे किया आतंकियों का काम तमाम, अमित शाह ने बताया पूरा ऑपरेशन

राज्यसभा में किसने ट्रंप को बताया चाचा चौधरी, संसद से कर दी यह मांग

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : राजस्थान में भारी बारिश का कहर, कई नदियां उफान पर, बांधों के गेट खोले

'हिट एंड रन' केस में असमिया फिल्म अभिनेत्री गिरफ्तार, दुर्घटना में एक युवक की हुई थी मौत

हिन्दू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता, संसद में खूब गरजे अमित शाह

भारत के साथ व्यापार वार्ता से क्‍यों निराश हैं डोनाल्‍ड ट्रंप?

इंदौर में कावड़ियों को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्‍कर, 1 कावड़िए की मौत, 6 घायल

अगला लेख