महाराष्ट्र के पुणे में 5 करोड़ कैश जब्त, शरद पवार के पोते रोहित ने उठाए सवाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024 (14:32 IST)
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्‍ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लागू आचार संहिता के बीच पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए एक कार से 5 करोड़ रुपए कैश बरामद किए हैं। शिवसेना-यूबीटी के नेता संजय राउत का दावा किया है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नेतृत्व वाली शिवसेना के एक विधायक की कार से कैश जब्त किया गया है। वहीं, शरद पवार के पोते रोहित पवार ने नोटों का वीडियो पोस्ट कर कहा- सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवारों को चुनाव की पहली ‍इंस्टॉलमेंट के तौर पर 25-25 करोड़ रुपए दिए जाने की चर्चा है। ऐसे में 4 गाड़ियां कहां हैं? 
 
इनोवा कार से जब्त हुई रकम : दरअसल, 5 करोड़ की यह रकम खेड़-शिवपुर प्लाजा के पास पुणे ग्रामीण पुलिस ने बरामद की है। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम को मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर खेड़ शिवपुर टोल प्लाजा के पास पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया था। इसी बीच, सतारा की ओर जा रही एक इनोवा कार को जांच के लिए रोका गया। जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें सवार 4 लोगों के पास से 5 करोड़ रुपए जब्त किए गए। 
<

सत्ताधारी पक्षाच्या उमेदवारांना निवडणुकीसाठी पहिली इंस्टॉलमेंट म्हणून 25- 25 कोटी दिले गेले असल्याची चर्चा असून काल यातलीच एक गाडी खेड-शिवापूर च्या #डोंगार_झाडीमध्ये पकडली गेली. एक गाडी सापडली पण अजून चार गाड्या कुठे आहेत?

लोकसभेलाही सत्ताधाऱ्यांनी पाण्यासारखा पैसा ओतून… pic.twitter.com/B9Z4gbqRk7

— Rohit Pawar (@RRPSpeaks) October 22, 2024 >
घटना की सूचना मिलने के बाद आयकर विभाग के कर्मचारी भी वहां पहुंचे। पैसों की गिनती के बाद 5 करोड़ रुपए होने की पुष्टि हुई। हालांकि पुलिस का कहना है कि यह राशि कहां से आई है और इसे कहां पहुंचाया जाना था, इसकी जांच फिलहाल जारी है। कार में सवार लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर इस बारे में जानकारी जुटा रही है। 
 
संजय राउत ने कहा 15 करोड़ : शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दावा किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के विधायक की गाड़ी से 15 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुणे में दो गाड़ियों से 15 करोड़ रुपए मिले हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक के लोग गाड़ी में थे, लेकिन एक फोन कॉल के बाद गाड़ी को छोड़ दिया गया। 
 
कहां हैं 4 और गाड़ियां : दूसरी ओर, शरद पवार के पोते रोहित पवार ने बरामद रकम का वीडियो पोस्ट करते हुए दावा कि ‍सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवारों को चुनाव की पहली इंस्टॉलमेंट के तौर पर 25-25 करोड़ रुपए दिए जाने की चर्चा है। इसमें से एक गाड़ी कल खेड़ शिवपुर के परबत झाड़ी (विधायक शाहजी पाटिल) में पकड़ी गई बाकी बची 4 गाड़िया कहां हैं? 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

असम के CM हिमंत का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का बदला नाम

Share Bazaar में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 5.27 लाख करोड़ रुपए

PM मोदी करेंगे संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का शुभारंभ

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

अगला लेख