महाराष्ट्र के पुणे में 5 करोड़ कैश जब्त, शरद पवार के पोते रोहित ने उठाए सवाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024 (14:32 IST)
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्‍ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लागू आचार संहिता के बीच पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए एक कार से 5 करोड़ रुपए कैश बरामद किए हैं। शिवसेना-यूबीटी के नेता संजय राउत का दावा किया है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नेतृत्व वाली शिवसेना के एक विधायक की कार से कैश जब्त किया गया है। वहीं, शरद पवार के पोते रोहित पवार ने नोटों का वीडियो पोस्ट कर कहा- सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवारों को चुनाव की पहली ‍इंस्टॉलमेंट के तौर पर 25-25 करोड़ रुपए दिए जाने की चर्चा है। ऐसे में 4 गाड़ियां कहां हैं? 
 
इनोवा कार से जब्त हुई रकम : दरअसल, 5 करोड़ की यह रकम खेड़-शिवपुर प्लाजा के पास पुणे ग्रामीण पुलिस ने बरामद की है। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम को मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर खेड़ शिवपुर टोल प्लाजा के पास पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया था। इसी बीच, सतारा की ओर जा रही एक इनोवा कार को जांच के लिए रोका गया। जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें सवार 4 लोगों के पास से 5 करोड़ रुपए जब्त किए गए। 
<

सत्ताधारी पक्षाच्या उमेदवारांना निवडणुकीसाठी पहिली इंस्टॉलमेंट म्हणून 25- 25 कोटी दिले गेले असल्याची चर्चा असून काल यातलीच एक गाडी खेड-शिवापूर च्या #डोंगार_झाडीमध्ये पकडली गेली. एक गाडी सापडली पण अजून चार गाड्या कुठे आहेत?

लोकसभेलाही सत्ताधाऱ्यांनी पाण्यासारखा पैसा ओतून… pic.twitter.com/B9Z4gbqRk7

— Rohit Pawar (@RRPSpeaks) October 22, 2024 >
घटना की सूचना मिलने के बाद आयकर विभाग के कर्मचारी भी वहां पहुंचे। पैसों की गिनती के बाद 5 करोड़ रुपए होने की पुष्टि हुई। हालांकि पुलिस का कहना है कि यह राशि कहां से आई है और इसे कहां पहुंचाया जाना था, इसकी जांच फिलहाल जारी है। कार में सवार लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर इस बारे में जानकारी जुटा रही है। 
 
संजय राउत ने कहा 15 करोड़ : शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दावा किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के विधायक की गाड़ी से 15 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुणे में दो गाड़ियों से 15 करोड़ रुपए मिले हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक के लोग गाड़ी में थे, लेकिन एक फोन कॉल के बाद गाड़ी को छोड़ दिया गया। 
 
कहां हैं 4 और गाड़ियां : दूसरी ओर, शरद पवार के पोते रोहित पवार ने बरामद रकम का वीडियो पोस्ट करते हुए दावा कि ‍सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवारों को चुनाव की पहली इंस्टॉलमेंट के तौर पर 25-25 करोड़ रुपए दिए जाने की चर्चा है। इसमें से एक गाड़ी कल खेड़ शिवपुर के परबत झाड़ी (विधायक शाहजी पाटिल) में पकड़ी गई बाकी बची 4 गाड़िया कहां हैं? 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने के लिए संसद के दोनों सदनों में नोटिस

Operation sindoor और पहलगाम पर हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही रुकी, मानसून सत्र के पहले दिन ही मचा बवाल

शाहजहांपुर जिला कारागार में बंदियों ने कावड़ यात्रा निकाली, भगवान शिव का किया जलाभिषेक

भारत के इन राज्यों में अल्पसंख्यक हैं हिंदू? जानिए देश के किस राज्य में सबसे कम है हिन्दू आबादी

बेटी इवांका पर अश्लील टिप्पणियां करते थे डोनाल्ड ट्रम्प, माइल्स टेलर की किताब से चौंकाने वाले खुलासे

अगला लेख