Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मप्र के शहडोल जिले में खदान धंसने से 5 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें मप्र के शहडोल जिले में खदान धंसने से 5 लोगों की मौत
, शनिवार, 13 जून 2020 (18:37 IST)
शहडोल (मप्र)। मध्यप्रदेश में शहडोल जिला मुख्यालय से लगभग 105 किलोमीटर दूर पासगढ़ी इलाके में शनिवार को चूना खदान धंसने से 5 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
ALSO READ: खुली रोजगार की राह, कोयला खदानों में मशीनों की जगह अब मजदूर करेंगे काम
शहडोल पुलिस नियंत्रण कक्ष में प्रभारी सलीम खान ने बताया कि घायलों में से 3 की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि यह हादसा तब हुआ, जब ब्योहारी पुलिस थाना क्षेत्र में चूने की खदान में कुछ श्रमिक खुदाई का काम कर रहे थे। इस हादसे में कई श्रमिक मलबे में दब गए।
 
उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि 2 अन्य को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  खान ने बताया कि राहत अभियान समाप्त हो गया है। पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Coronavirus : हाईकोर्ट का केंद्र और दिल्ली सरकार को बेड और वेंटिलेटर बढ़ाने का निर्देश