UP : सपा विधायक इरफान समेत 5 लोगों को 7 साल की सजा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 8 जून 2024 (00:15 IST)
5 people including SP MLA Irfan Solanki sentenced to 7 years : कानपुर की सांसद-विधायक ‘एमपी-एमएलए’ अदालत ने जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई समेत 5 लोगों को एक महिला का भूखंड हड़पने की कोशिश में उसके घर में आग लगाने के मामले में शुक्रवार को 7 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई।
 
इस फैसले के साथ ही सोलंकी को उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराया जा सकता है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दरअसल, जनप्रतिनिधित्व कानून के अनुसार, किसी भी जनप्रतिनिधि को दो या उससे अधिक साल की कैद होने पर ‘दोषसिद्धि’ की तारीख से सदन की सदस्यता के लिए अयोग्य माना जाएगा। इतना ही नहीं, सजा पूरी होने के बाद अगले छह वर्ष के लिए वह सदन की सदस्यता के लिए पात्र नहीं होगा।
ALSO READ: जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के घर ED का छापा, काटा CCTV कनेक्शन
जिला शासकीय अधिवक्ता (डीजीसी) दिलीप अवस्थी ने बताया कि इरफान सोलंकी समेत पांचों आरोपियों को सोमवार को सांसद-विधायक अदालत के न्यायाधीश सत्‍येंद्र नाथ त्रिपाठी ने दोषी ठहराया था और शुक्रवार को सजा सुनाई। अवस्थी ने कहा कि अदालत ने नजीर फातिमा के घर में आग लगाने, उसका भूखंड हड़पने, उसे परेशान करने और गाली-गलौज करने के मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी, बिल्डर शौकत अली, मोहम्मद शरीफ और इजरायल उर्फ 'आटे वाला' को सात-सात साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई।
 
उन्होंने बताया कि अदालत ने प्रत्‍येक दोषी पर 30-30 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि अगर आरोपी जुर्माना अदा नहीं करता तो उसे तीन महीने और जेल में रहना होगा। इरफान चार बार के विधायक हैं। पहली बार 2007 में आर्य नगर से विधायक निर्वाचित हुए इरफान ने 2012, 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी।
ALSO READ: SP विधायक इरफान सोलंकी दोषी करार, आगजनी मामले में आया कोर्ट का फैसला
उनके पिता मुश्ताक सोलंकी भी कानपुर के आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे। कथित घटना 2022 में सात नवंबर को हुई थी। मामले में इरफान सोलंकी और रिजवान पिछले साल दिसंबर से जेल में हैं। दंगा और आगजनी के आरोप में मामला दर्ज होने के बाद सोलंकी बंधुओं ने पुलिस आयुक्त के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। चार बार विधायक रह चुके सोलंकी फिलहाल महाराजगंज जिला कारागार में कैद हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

48MP का AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

Toll Tax को लेकर नितिन गडकरी ने दी Good News, बताया क्या है अगला प्लान

CM ने नागपुर हिंसा का ठीकरा फिल्म छावा पर फोड़ा, शिवसेना के मुखपत्र सामना में दावा

दिशा सालियान मौत की खुली फाइल, आदित्‍य ठाकरे क्‍यों हुए बेचैन, क्‍या एफआईआर होगी?

राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी उठी कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसने की मांग

सभी देखें

नवीनतम

निजी अंग पकड़ना, कपड़े उतारने की कोशिश करना दुष्कर्म नहीं, कठघरे में जज साहब, जनता ने पूछा तो क्या एक्शन लेगी सुप्रीम कोर्ट

कई फसलों पर MSP बढ़ा, किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

मुस्लिम आरक्षण पर भड़के संबित पात्रा, राहुल गांधी को कहा आलमगीर राहुलजेब

Nagpur violence: अदालत ने 17 आरोपियों को शनिवार तक पुलिस हिरासत में भेजा

LIVE: संसद में बोले अमित शाह, अब आतंकी जहां मरते हैं, वहीं दफन होते हैं

अगला लेख