छत्तीसगढ़ में पिकअप और ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत, 21 घायल

Webdunia
सोमवार, 15 मई 2023 (18:27 IST)
बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक सड़क दुर्घटना में 5 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई तथा 21 अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना में मृत ग्रामीणों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए मुआवजा की घोषणा की है।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पलारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौड़ा पुलिया के करीब रविवार देर रात को ट्रक और पिकअप वाहन के बीच हुई टक्कर में पिकअप वाहन सवार धनेश्वरी फेकर (35), प्रभा नायक (18), अगर बाई (60), शांति फेकर (60), हेमा ध्रुव (20) और घनश्याम फेकर (6) की मौत हो गई। इस घटना में 21 अन्य घायल हुए हैं।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि बलौदाबाजार थाना क्षेत्र के लटुआ गांव निवासी ये लोग परसदा गांव में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि देर रात जब वे गौड़ा पुलिया के करीब पहुंचे तब उनका वाहन ट्रक से टकरा गया।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया इस घटना में पिकअप वाहन में सवार 5 महिलाओं और 6 वर्ष के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई तथा 21 अन्य घायल हो गए। घायलों में से 5 की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल 5 ग्रामीणों को इलाज के लिए रायपुर भेज दिया गया है, वहीं 16 अन्य घायलों का बलौदाबाजार के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
 
राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु पर दु:ख जताया है तथा मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने और घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
 
मुख्य बघेल ने ट्वीट कर कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम सब साथ हैं। इस मुश्किल समय में सहायतार्थ 4 लाख रुपए की राशि सभी मृतकों के परिवारों को देने की घोषणा करता हूं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अयोध्या : रामपथ निर्माण में लापरवाही पर एक्शन, PWD के 3 इंजीनियर सस्पेंड

चीन को क्‍यों याद आए भारत के पंचशील सिद्धांत? राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कही यह बड़ी बात

क्या अमेरिकी चुनाव में ट्रंप मारेंगे बाजी? जानिए क्या कहता है सर्वेक्षण

हवाई अड्‍डा हादसे की आंखों देखी, मच गई थी अफरा तफरी, लोग चिल्लाते नजर आए

जो बाइडेन या डोनाल्‍ड ट्रंप, किसके जीतने पर होगा भारत को फायदा?

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल STF ने चेन्नई से संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार

CSIR NET और UGC NET परीक्षा की नई तारीखों का हुआ ऐेलान, जानिए कब होगी Exam

यौन उत्पीड़न मामला : येदियुरप्पा ने पीड़िता और उसकी मां को चुप रहने के पैसे दिए, CID ने दाखिल की चार्जशीट

बिहार में ये क्‍या हो रहा, 1 और पुल ढहा, 1 सप्‍ताह में 5वीं घटना

दिल्ली में 88 साल का रिकॉर्ड टूटा, सांसद और मंत्रियों के आवासों में घुसा पानी

अगला लेख
More