सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी का 7वां दीक्षांत समारोह संपन्न

Webdunia
बुधवार, 27 दिसंबर 2023 (20:34 IST)
Sikkim Professional University: सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एसपीयू) के 129 छात्रों ने 23 दिसंबर 2023 को चिंतन भवन, गंगटोक में आयोजित विश्वविद्यालय के 7वें दीक्षांत समारोह के दौरान विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर शैक्षणिक कार्यक्रमों और डिप्लोमा और डिग्री प्राप्त की।
 
एसपीयू के सभी घटक कॉलेजों अर्थात सिक्किम प्रोफेशनल कॉलेज ऑफ अलाइड हेल्थ साइंसेज (एसपीसीएएचएस) के 129 छात्र, सिक्किम प्रोफेशनल कॉलेज ऑफ फार्मेसी (एसपीसीपीपी), सिक्किम प्रोफेशनल कॉलेज ऑफ नर्सिंग (एसपीसीएन), सिक्किम प्रोफेशनल कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस (एसपीसीएएस) को डिग्री दी गई। विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों में से टॉपर्स को 8 स्वर्ण पदक, 7 रजत पदक और 5 कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।
 
सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की अध्यक्षता की। शिक्षा विभाग की सचिव सुश्री सुमिता प्रधान और बीओएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सदस्य डॉ. विकास चड्ढा सम्मानित अतिथि थे। इस अवसर पर कुलपति प्रो. एचएस यादव, प्रतिकुलपति प्रो. जसवंत सोखी, कुलसचिव प्रो. रमेश कुमार रावत ने सभी अतिथियों का स्वागत खादा, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर किया।
 
दीक्षांत भाषण में राज्यपाल आचार्य ने पदक और डिग्री पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और स्नातक छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। राज्यपाल ने समाज की सेवा के लिए वांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए नई शिक्षा नीति, एनईपी -2020 को लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने राज्य और देश की युवा पीढ़ी में सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की पाठ्यचर्या और सह पाठयक्रम गतिविधियों से प्रेरित सकारात्मक बदलावों की सराहना की, जिन्हें नर्सिंग, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी और संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान के क्षेत्र में कुशल जनशक्ति की आवश्यकता है।
 
कार्यक्रम के दौरान सिक्किम व्यावसायिक विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. एचएस यादव ने मुख्य अतिथि और सभी गणमान्य व्यक्तियों, विशेष रूप से सचिव शिक्षा, सरकार का स्वागत किया। सिक्किम की सुश्री प्रधान, जिनका सिक्किम के विकास में योगदान, विशेष रूप से शैक्षिक बुनियादी ढांचे में प्रभावशाली रहा है और परिणाम परिणामोन्मुख है।
 
प्रो. यादव ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रभावों को याद करते हुए कहा कि यदि कोई युवा आजीविका के लिए या राष्ट्र निर्माण के लिए उज्ज्वल भविष्य तलाश रहा है। एसपीयू के कुलपति ने व्यक्त किया कि नर्सिंग, फार्मेसी, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, फिजियोथेरेपी, कला और बुनियादी विज्ञान के क्षेत्र में जनशक्ति तैयार करने में एसपीयू का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। हमारे छात्रों ने अपने कार्यस्थल में अच्छी प्रतिष्ठा अर्जित की है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख