Noida lift accident: लिफ्ट हादसे में 4 और श्रमिकों की मौत, मृतक संख्या बढ़कर 8 हुई

Webdunia
शनिवार, 16 सितम्बर 2023 (14:35 IST)
Noida lift accident: नोएडा एक्सटेंशन (Noida Extension) में एक निर्माणाधीन सोसाइटी की सर्विस लिफ्ट (service lift) टूटकर गिर जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हुए 4 और श्रमिकों की शनिवार को मौत हो गई जिससे हादसे में जान गंवाने लोगों की संख्या बढ़कर 8 हो गई।
 
नोएडा एक्सटेंशन की आम्रपाली ड्रीम वैली परियोजना के स्थल पर एक निर्माणाधीन टॉवर की लिफ्ट जब टूटकर 14वीं मंजिल से नीचे गिरी, तब उसमें 9 लोग मौजूद थे। लंबे समय से अटकी इस परियोजना को सरकारी कंपनी राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (एनबीसीसी) पूरा कर रही है।
 
जिला मजिस्ट्रेट मनीष वर्मा ने कहा कि शुक्रवार को हुए हादसे के बाद 4 श्रमिकों की मौत हो गई थी, वहीं 5 श्रमिकों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनमें से 4 और लोगों ने शनिवार को दम तोड़ दिया जबकि 1 श्रमिक का उपचार जारी है।
 
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस हादसे में घायल सभी मजदूरों को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बिपोत मंडल (45), अरुण दाती मंडल (40), इश्तियाक अली (23) और आरिस खान (22 वर्ष) की शुक्रवार को मौत हो गई थी। प्रवक्ता के मुताबिक गंभीर रूप से घायल मान अली (22), मोहम्मद अली खान (18), अरबाज (22) और कुलदीप पाल (20) ने भी बाद में दम तोड़ दिया जबकि कैफ (21) की हालत नाजुक बनी हुई है।
 
प्रवक्ता के अनुसार जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ठेकेदार ने परियोजना के अधिकारियों को पहले बताया था की लिफ्ट में कुछ गड़बड़ी है, बावजूद इसके लिफ्ट ठीक नहीं कराई गई। पुलिस के मुताबिक इस मामले में बिसरख पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और लापरवाही और गैर-इरादतन हत्या समेत अन्य आरोपों के तहत 9 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला प्रशासन और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख