सुरक्षाबलों को मिली कश्मीर में जबर्दस्त कामयाबी, 24 घंटों में 8 आतंकी ढेर

सुरेश एस डुग्गर
शुक्रवार, 19 जून 2020 (12:52 IST)
जम्मू। सुरक्षाबलों को कश्मीर में जबर्दस्त कामयाबी हाथ लगी है। उन्होंने 24 घंटों में 8 आतंकियों को ढेर कर दिया है। इनमें से 2 एक मस्जिद में जा घुसे थे और पुलिस के दावानुसार बिना गोली और बिना आईईडी विस्फोट के मस्जिद में छुपे दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया। पम्पोर अवंतीपोरा में 3 तथा शोपियां में 5 आतंकी मारे गए हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में 24 घंटे में सुरक्षाबलों ने 2 अलग-अलग ऑपरेशनों में 8 आतंकियों का सफाया किया है। शोपियां के मुनांद इलाके में 5 और अवंतीपोरा में 3 आतंकियों का सफाया हुआ है। शोपियां के मुनांद इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गुरुवार को मुठभेड़ शुरू हुई। मुठभेड़ शुरू होने के कुछ ही घंटों में 1 आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली।
ALSO READ: पाकिस्तान की 'आतंकी' सेना LoC पर जुटी, हमले की आशंका
अवंतीपोरा और शोपियां में गुरुवार सुबह से जारी आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हो रही मुठभेड़ में कुल 8 आतंकी मारे जाने की सूचना है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि पम्पोर में मस्जिद में शरण लेने वाले दोनों आतंकी मारे गए हैं। मस्जिद में अब कोई आतंकी नहीं है। फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी जारी है।
 
अवंतीपोरा में हालांकि मुठभेड़ कल गुरुवार सुबह शुरू हुई थी। सुरक्षाबलों ने यहां दोपहर तक 1 आतंकवादी को मार गिराया था जबकि अन्य छिपे आतंकवादी मुठभेड़ स्थल से निकल गए थे। उनकी तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन जारी रखा था। दोपहर बाद अवंतीपोरा में छिपे आतंकवादियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाना शुरू कर दी थी। ये आतंकी पम्पोर के मिज गांव की मस्जिद में छिपे हुए थे। इनकी संख्या 2 के करीब बताई जा रही थी। सुरक्षाबलों ने मस्जिद की घेराबंदी कर ली थी।
 
इसके बाद अंधेरा होने के कारण ऑपरेशन को रोका गया। शुक्रवार सुबह फिर से मुठभेड़ शुरू हुई। इस दौरान 4 आतंकियों को मार गिराया गया। उधर अवंतीपोरा में भी सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह 4 और आतंकवादी मारे गए हैं। इसी के साथ शोपियां मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों का आंकड़ा 5 तक पहुंच गया है। इससे पहले गुरुवार को इसी मुठभेड़ में 1 आतंकी मारा गया था।
 
दरअसल, सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सेना की 44-आरआर, एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने मोर्चा संभाला।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

भारत को इस्लामिक देश बनाने का ख्वाब देखने वाले छांगुर बाबा का तिलिस्म कैसे टूटा, फकीर से अरबपति बनने की कहानी

सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग से कहा, मतदाता सूची पुनरीक्षण में थोड़ी देर कर दी

कठुआ में भारी बारिश, पटरी से उतरी मालगाड़ी

पुल हादसे को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने साधा सरकार पर निशाना, बताया अक्षमता और लापरवाही

LIVE: बिहार में वोटर वेरिफिकेशन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, क्या बोला इलेक्शन कमीशन?

अगला लेख