मेरठ के खरखौदा कस्बे में 10 दिन पहले अगवा की गई युवती रविवार को परिवार के साथ बदहवास स्थिति में थाने पहुंची और उसने आरोप लगाया कि उसके साथ हापुड़ स्थित एक मदरसे में सामूहिक बलात्कार किया गया साथ ही उससे जबरन इस्लाम कबूल करवाया गया। इस घटना के बाद इलाके में काफी आक्रोश फैल गया। घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए हैं।भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेरठ-हापुड़ रोड पर धरना दिया, जिससे वहां यातायात अवरुद्ध हो गया।
युवती ने बताया कि इस दौरान उसे मदरसे में बंधक बनाकर रखा गया था। लड़की के इस आरोप से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। युवती के पेट में ऑपरेशन के निशान भी हैं। इस बारे में उसकी किडनी निकाले जाने की आशंका भी जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवती गांव के ही मदरसे में हिंदी और अंग्रेजी पढ़ाती थी। छह महीने पहले ही उसने पढ़ाने का काम बंद कर दिया था। युवती के पिता ने एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें कहा गया है कि 23 जुलाई को मदरसे के हाफिज सनाउल्ला और ग्राम प्रधान नवाब ने साथियों के साथ उनकी बेटी का अपहरण कर लिया। हापुड़ स्थित मदरसे में ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कारर किया गया और उसका धर्म परिवर्तन करा दिया। उसे इस दौरान काफी मारा पीटा गया साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई।
अगले पेज पर पढ़ें... पीड़ित युवती की आपबीती...
इस तरह पता लगा परिजनों को... पढ़ें अगले पेज पर...