RPSC पर्चा लीक गिरोह का सरगना गिरफ्तार

Webdunia
मंगलवार, 29 जुलाई 2014 (20:24 IST)
जयपुर। पुलिस के विशेष अभियान समूह ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की प्रदेश प्रशासनिक सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) 2013 का पर्चा लीक प्रकरण में गिरोह के सरगना आरके सिंह को मंगलवार को बिहार से गिरफ्तार किया।

एसओजी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि केन्द्रीय एजेंसी, बिहार पुलिस की मदद से आरोपी आरके सिंह को भोजपुर जिले के अराह कस्बे से गिरफ्तार किया है। आरोपी को शीघ्र ही जयपुर लाया जाएगा।।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अंतरराज्यीय आर्थिक मामलों के अपराधों से जुड़ा हुआ है। मिश्रा ने कहा कि पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तार किए गए सरकारी महाविद्यालय में व्याख्याता अमृत मीणा से की गई पूछताछ में आरके सिंह की लिप्तता सामने आने के बाद उसे गिरफ्तार करने के लिए एसओजी का दल दो सप्ताह से बिहार में था।

उन्होंने बताया कि सिंह बिहार और दिल्ली के अलावा राजस्थान में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर मीणा और अन्य लोगों को उपलब्ध करवाता था। आशंका है कि आरोपी देशभर में आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पेपर लीक मामलों में लिप्त रहा है। आरपीएससी के पेपर किस स्तर से लीक हुए इसका खुलासा गिरफ्तार सरगना से पूछताछ के बाद ही होगा।

गौरतलब है कि पेपर लीक प्रकरण की जांच कर रही एसओजी ने पिछले सप्ताह अजमेर स्थित आयोग के कार्यालय में अध्यक्ष हबीब खान गोरान, परीक्षा से जुड़े कर्मचारियों से पूछताछ की। इसके बाद सप्ताह के अन्तिम दिनों में आयोग के अध्यक्ष से एसओजी ने जयपुर तलब कर लंबी पूछताछ की थी।

आरपीएससी ने ही राजस्थान प्रशासनिक सेवा के प्रारंभिक परीक्षा परिणामों-2013 की घोषणा के बाद एक ही जाति के करीब दस से अधिक अभ्‍यर्थियों के मेरिट सूची में आने के बाद मामले की जांच करवाने के लिए पुलिस से अनुरोध किया था।

एसओजी इस प्रकरण में सरगना समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पेपर लीक प्रकरण के बाद आरपीएससी राजस्थान प्रशासनिक सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2013 को निरस्त कर चुकी है। (भाषा)

Show comments

UP में NDA को फायदा, सपा और कांग्रेस की सीटें भी बढ़ेंगी

Bihar Exit Poll : क्या बिहार में BJP को भारी पड़ेगा नीतीश कुमार का साथ

क्या वाकई 400 पार होगा NDA, Exit Poll का अनुमान आया सामने

Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त, आखिरी चरण में हुई 60 फीसदी वोटिंग

Exit Poll 2024: महाराष्‍ट्र में भाजपा को महाझटका, बंगाल में बल्‍ले बल्‍ले

assembly election results 2024 live : अरुणाचल प्रदेश में भाजपा आगे, सिक्किम में SKM को बढ़त

Arunachal Pradesh assembly election results 2024 : अरुणाचल में रुझानों में भाजपा की सरकार

Sikkim assembly elections results : सिक्किम में रुझानों में SKM को भारी बहुमत, CM तमांग भी आगे

Pune Porsche Car Accident : दादा और पिता के बाद क्यों गिरफ्तार हुई नाबालिग की मां?

Exit Poll : कांग्रेस का दावा, INDIA Alliance को मिलेंगी 295 सीटें