आप में बढ़ता बवाल, विश्वास बोले- पार्टी छोड़ें भूषण, यादव

Webdunia
शुक्रवार, 27 मार्च 2015 (11:42 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी का झगड़ा बढ़ता ही जा रहा है। पार्टी दो धड़ों में बंट गई है। आप नेता कुमार विश्वास ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव सम्मानपूर्वक पार्टी छोड़ दें तो अच्छा होगा।

दोनों धड़ों की ओर से जमकर वार पलटवार हुए। केजरीवाल गुट ने कहा कि योगेंद्र और प्रशांत की तमाम मांगें मानी गईं, लेकिन वे केजरीवाल को संयोजक पद से हटाने पर अड़े हैं जबकि योगेंद्र और प्रशांत का कहना था कि उन्होने ये मांग कभी की ही नहीं।

केजरीवाल के बेंगलुरु से लौटने के बाद लगा था कि आम आदमी पार्टी की दरार पट जाएगी। फासले घटेंगे, मतभेद दूर होंगे, लेकिन पार्टी की राष्ट्रीय परिषद से ठीक पहले जिस तरह दोनों गुट एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आए वह चौंकाने वाला था। वहीं अहम मांगों पर भी दोनों गुटों का अड़ियल रुख सामने आया।

केजरीवाल गुट का कहना था कि योगेंद्र और प्रशांत की तमाम मांगे मान ली गई हैं तो वहीं उनका कहना था कि मांगे मान लें तो हम इस्तीफा दे दें। पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र भी टकराव का एक बड़ा मुद्दा है। दोनों धड़ों के इस पर अलग-अलग तर्क हैं। कोई इसे मान रहा है कोई नहीं मान रहा।

इन आरोप-प्रत्यारोपों से इतना तो साफ है कि पार्टी दो धड़ों में बंट गई है। आंतरिक कलह को मतभेद का नाम देकर दबाए रखना पार्टी के लिए मुश्किल हो गया है। 28 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हंगामी होगी इसमें कोई दो राय नहीं। (एजेंसियां)

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड