प्रशांत, योगेन्द्र, आनंद और अजित आप की कार्यकारिणी से बाहर

Webdunia
शनिवार, 28 मार्च 2015 (12:00 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव, प्रो़ आनंद कुमार और अजित झा को शनिवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकाल दिया गया और दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कथित मारपीट और धक्का-मुक्की के बीच अध्यक्ष चुन लिया गया।

आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कामकाज से नाराज नेताओं बैठक के बाद आरोप लगाया कि केजरीवाल समर्थकों ने लोकतंत्र की सारी मर्यादाएं तोड़ दीं और उनके समर्थन में बोलने वालों के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की की तथा उन्हें जिस तरह से राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकालने का फैसला किया गया, वह पूरी तरह असंवैधानिक है।

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गोपाल राय को पार्टी का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे भारी हंगामे और शोर-शराबे के बीच मंजूर कर लिया गया।







प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले योगेन्द्र और प्रशांत : बैठक के बाद योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण ने पत्रकार वार्ता में कहा कि बैठक की स्क्रिप्ट पहले से तय थी। उन्होंने कहा कि हम दु:ख और शर्मिंदगी के साथ बैठे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने जो स्टिंग में कहा था, वह कर दिखाया है। बैठक में प्रोफेशन बाउंसर्स लाए गए थे। आतंरिक लोकपाल एडमिरल रामदास को बैठक में आने से रोका गया। योगेन्द्र यादव ने कहा कि केजरीवाल ने विरोध करने वालों को बोलने नहीं दिया।



बैठक के बाद पार्टी ने ने यह सफाई - आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा मारपीट की बात गलत है। उन्होंने कहा‍ कि चारों को प्रस्ताव के जरिए पार्टी से बाहर किया गया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय सिंह ने कहा कि चारों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप था। उन्होंने कहा कि रमजान चौधरी के साथ मारपीट बात गलत है। रमजान चौधरी बैठक के बीच में चिल्लाने लगे थे। 247 सदस्य प्रस्ताव के समर्थन में आए थे। संजय सिंह ने कहा कि योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण बिना चर्चा के बैठक में से बाहर आ गए।

पढ़िए बैठक का पूरा घटनाक्रम-

- योगेन्द्र यादव ने बैठक के बाद कहा हमारी बात नहीं सुनी गई। यादव ने कहा कि बोगस वोटिंग कर हमें बाहर निकाला गया।

-   बैठक के बाद योगेन्द्र यादव ने कहा कि केजरीवाल ने 40 मिनट तक भाषण दिया। भाषण के बीच में नारेबाजी शुरू हो गई। गोपाल राय को अध्यक्ष बनाया गया। मनीष सिसौदिया ने इसका प्रस्ताव पेश किया। हमारे समर्थन रमजान चौधरी को पीटा गया। चौधरी को हड्डी में चोट आई है। यादव ने बताया कि बैठक के बीच में गद्दारों को बाहर निकालो के नारे लगने लगे।

- सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय कार्यकारिणी से योगेन्द्र यादव, प्रशांत भूषण, प्रो. आनंद कुमार और अजीत झा को बाहर निकाला गया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

- बैठक के बाद योगेन्द्र यादव ने कहा कि बैठक में लोक‍तंत्र की हत्या हुई। बैठक में मारपीट हुई। उन्होंने बताया कि केजरीवाल ने भाषण दिया। केजरीवाल के भाषण के बीच में विधायकों ने हंगामा किया। प्रशांत भूषण ने कहा कि बैठक में विधायकों ने गुंडागिरी दिखाई और लोगों को पीटा।

- खबरों के मुताबिक योगेन्द्र यादव ने धरना खत्म कर दिया है और बैठक में चले गए हैं। 

- बैठक में कई सदस्यों को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। यादव ने कहा कि मैं अंदर जाकर बाहर बैठे आपत्ति दर्ज कराऊंगा कि बाहर बैठे सदस्यों को अंदर बुला लिया जाए। 

- इससे पहले बैठक में पहुंचे योगेन्द्र यादव के खिलाफ नारेबाजी की गई। योगेन्द्र यादव ने मीडिया को बताया कि पार्टी के लोकपाल एडमिरल रामदास को बैठक में आने से रोका गया। केजरीवाल बैठक समाप्त होने से पहले 11.30 बजे चले जाएंगे।

- खबरों के अनुसार बैठक शुरू हो चुकी है और बाहर योगेन्द्र यादव कुछ साथियों के साथ धरने पर बैठ गए हैं। ताजा खबरों के मुताबिक योगेन्द्र यादव के साथ फिर धक्का-मुक्की हुई है।
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?