अन्ना के साथ आप को चंदा नहीं देने का लिया संकल्प

Webdunia
गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017 (20:04 IST)
रालेगण सिद्धि। 40 हजार सत्ताग्रहियों ने आम आदमी पार्टी को चंदा नहीं देने का संकल्प लिया। चंदा बंद सत्याग्रहियों का प्रतिनिधिमंडल में 8 फरवरी को अन्ना हजारे से उनके पैतृक गांव रालेगण सिद्धि में मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने अन्ना को बताया की 'सत्याग्रह अभियान' को जनता की तरफ से भारी तादाद में प्रतिक्रिया मिल रही है।  
इस यात्रा का उद्देश्य अन्ना हज़ारे को सत्याग्रह की प्रगति के बारे में उनको अवगत कराना था। टीम ने अब तक 40000 से ज़्यादा लोगों ने आम आदमी पार्टी को चंदा न देने की प्रतिज्ञा ली है जब तक कि पार्टी राजनीतिक फंडिंग को सार्वजनिक नहीं कर देती। 
 
टीम ने बताया कि आम आदमी पार्टी द्वारा की गई घोषणा के बाद पार्टी का चंदा चोर गैंग उसकी दानकर्ता सूची को सार्वजनिक न करने पर अड़ी हुई है। पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने ऐसे 21 उम्मीदवारों को चुनाव में खड़ा किया था, जो आपराधिक पृष्ठभूमि से आने के साथ बलात्कार, अपहरण, हत्या, एवं डकैती जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त हैं।
 
अन्ना को रायज़ादा द्वारा निर्वाचन आयोग को लिखे गए उस खत के बारे में भी सूचित किया गया, जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी के राजनीतिक खातों में चल रही विसंगतियों के बारे में संज्ञान लेने का अनुरोध किया गया है। सत्याग्रहियों ने आदमी पार्टी के राजनीतिक धन के खिलाफ हाल ही में पेश की गई आयकर विभाग की रिपोर्ट भी अन्ना को दिखाई। रिपोर्ट के मुताबिक आप द्वारा जमा किए गए पब्लिक फंड में से 27 करोड़ की हेरा-फेरी की गई है। है। आयकर विभाग ने निर्वाचन आयोग से आप' की सदस्यता रद्द करने का भी अनुरोध किया। 
 
अन्ना ने टीम को सुझाव दिया है कि वह जनता को आम आदमी पार्टी के खिलाफ आयकर विभाग की रिपोर्ट से जागरूक करें तथा अपील करें कि सभी निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर पार्टी पर कार्रवाई का करने का अनुरोध करें। नो लिस्ट : नो डोनेशन अभियान की शुरुआत मुनीश रायज़ादा द्वारा अन्ना के समर्थन में 24 दिसंबर 2016 को हुई थी।  

दिग्विजय और जीतू पटवारी पर FIR दर्ज, जानिए क्‍या है मामला...

ट्रंप को सता रहा है तीसरे विश्व युद्ध का खतरा, कमला हैरिस पर किया बड़ा हमला

लखनऊ के 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, 55 हजार डॉलर की मांगी फिरौती

अमित शाह ने बताया, बंगाल में कैसे स्थापित होगी शांति?

पीएम मोदी ने की डिजिटल अरेस्ट की चर्चा, बताया कैसे करें सुरक्षा?

महाराष्ट्र चुनाव : अजित पवार की चेतावनी, जो गलती मैंने की, वही शरद पवार कर रहे हैं

अयोध्या में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी दीपावली

ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन नए रिकॉर्ड पर, WMO ने जारी की रिपोर्ट

पप्पू यादव को धमकी, कर देंगे रेस्ट इन पीस, लॉरेंस बिश्नोई को लेकर दिया था बयान

हैदराबाद में 28 नवंबर तक धारा 144 लागू, 1 महीने तक जुलूस-धरना प्रदर्शन पर रोक

अगला लेख