बादल के सामने आप ने खड़ा किया जरनैल सिंह

Webdunia
गुरुवार, 29 दिसंबर 2016 (07:46 IST)
मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के गढ़ लांबी में एक सभा को संबोधित करते हुए बुधवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव में दिल्ली से विधायक जरनैल सिंह की उम्मीदवारी का ऐलान किया और लोगों से सवाल किया कि क्या वह अकाली नेता प्रकाश सिंह बादल से मुकाबले के लिए सही उम्मीदवार होंगे?
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि अब तक पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह और बादल रणनीतिक सहमति से एक-दूसरे के खिलाफ कमजोर उम्मीदवार उतारा करते थे, ताकि आसानी से जीत हासिल कर सकें।
 
आम आदमी पार्टी ने बुधवार को ऐलान किया कि दिल्ली से विधायक जरनैल सिंह पंजाब विधानसभा चुनाव में लांबी सीट पर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ पार्टी के उम्मीदवार होंगे।
 
केजरीवाल ने कहा कि इस बार हम प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल और अमरिंदर सिंह को यूं ही नहीं जाने देंगे। इसलिए हम तीनों नेताओं और विक्रम मजीठिया के खिलाफ अपने सबसे मजबूत उम्मीदवार उतार रहे हैं ताकि उन्हें राजनीतिक धूल चटाई जा सके।
 
गौरतलब है कि आप ने उप-मुख्यमंत्री सुखबीर के खिलाफ जलालाबाद सीट से भगवंत मान को उम्मीदवार बनाया है। मान संगरूर से लोकसभा सांसद हैं। राजस्व मंत्री मजीठिया के खिलाफ मजीठा सीट से आप ने पार्टी के विधिक प्रकोष्ठ के प्रमुख हिम्मत सिंह शेरगिल को उम्मीदवार बनाया है।
 
बादल और अमरिंदर के बीच रणनीतिक सहमति के उदाहरण गिनाते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि जलालाबाद से सुखबीर के खिलाफ उतारा गया कांग्रेस उम्मीदवार अपनी जमानत भी नहीं बचा सका था। इसी तरह अमरिंदर ने 2012 के विधानसभा चुनावों में मजीठिया के खिलाफ एक कमजोर उम्मीदवार उतारा था। (एजेंसी)
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

10 लाख रिश्वत लेते पकड़ाया CBI निरीक्षक, नर्सिंग कॉलेज घोटाले की कर रहा था जांच

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

कानपुर में आवारा सांड का आतंक, जिला जज के डिप्टी नाजिर की ली जान

अगला लेख