नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय में बुधवार को उस समय नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला जब आप के 45 विधायकों ने मोहल्ला क्लीनिक फाइल को मंजूरी दिए जाने की मांग करते हुए वहां देर शाम तक डेरा डाले रखा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी अनिल बैजल पर मोहल्ला क्लीनिक योजना की फाइल रोकने का आरोप लगाया है।
इस घटनाक्रम से आप सरकार और उपराज्यपाल कार्यालय के बीच एक बार फिर टकराव की स्थिति बन सकती है। इससे आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है और कार्यालय ने दावा किया कि उसके पास मोहल्ला क्लीनिक के बारे में कोई प्रस्ताव या फाइल लंबित नहीं है।
उधर मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि मंजूरी के लिए फाइल उपराज्यपाल कार्यालय के पास भेजी गई थी। उपराज्यपाल कार्यालय ने एक बयान में कहा कि आप विधायक सौरभ भारद्वाज और चार अन्य विधायकों को मिलने के लिए समय दिया गया था। लेकिन भारद्वाज के नेतृत्व में करीब 45 विधायक राज निवास के समक्ष आ गए और बैजल से मिलने की मांग करने लगे। व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद उपराज्यपाल विधायकों से मिलने को सहमत हो गए। (भाषा)