Shraddha Murder Case : बयान से पलटा आफताब, श्रद्धा के शरीर के 35 नहीं, 18-20 टुकड़े किए थे

Webdunia
शनिवार, 19 नवंबर 2022 (21:20 IST)
श्रद्धा वालकर हत्याकांड (Shraddha walkar murder case) को लेकर पुलिस की तफ्तीश जारी है। पुलिस श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों को खोजने में लगी हुई है। इस बीच आफताब ने जो बातें दिल्ली पुलिस को बताई हैं, वह सभी बातें सही नहीं हैं, क्‍योंकि वह अपनी कही हुई बातों से पलट रहा है। आफताब ने बताया कि उसने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े नहीं, बल्कि 18-20 टुकड़े किए थे।

खबरों के अनुसार, श्रद्धा वालकर हत्याकांड की जांच कर रहे दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने दक्षिण दिल्ली में आफताब अमीन पूनावाला के आवास से सभी कपड़े अपने कब्जे में ले लिए हैं और उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। जांचकर्ताओं को वे कपड़े नहीं मिले हैं, जो श्रद्धा और पूनावाला ने 18 मई को पहने थे, जिस दिन वारदात को अंजाम दिया गया था।

पुलिस श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों को खोजने में लगी हुई है। पुलिस की लगातार जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी है। हालांकि आफताब ने जो बातें दिल्ली पुलिस को बताई हैं, वह सभी बातें सही नहीं हैं। अब आफताब खुद अपनी कही हुई बातों से पलट रहा है। आफताब ने बताया कि उसने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े नहीं, बल्कि 18-20 टुकड़े किए थे।

पुलिस ने अब तक शव के 13 टुकड़े बरामद किए हैं। शव के और टुकड़ों का पता लगाने के लिए पूनावाला को दक्षिणी दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर ले जाया जा रहा है। पुलिस ने पूनावाला के घर से एक धारदार वस्तु बरामद की है और यह पता लगाया जाएगा कि शव के टुकड़े करने के लिए क्या इसका इस्तेमाल किया गया था।

दिल्ली पुलिस की एक टीम ने शनिवार को महाराष्ट्र के पालघर में दो लोगों के बयान दर्ज किए, जिनसे 27 वर्षीय श्रद्धा वालकर ने 2020 में ‘लिव-इन पार्टनर’ आफताब पूनावाला द्वारा मारपीट किए जाने के बाद सहायता मांगी थी। दिल्ली पुलिस टीम पालघर जिले के वसई के मानिकपुर में है, जो पीड़िता का पैतृक क्षेत्र है और श्रद्धा एवं आफताब राष्ट्रीय राजधानी जाने से पहले यहीं रुके थे।

अधिकारियों ने राहुल राय और गॉडविन के रूप में दो गवाहों की पहचान की थी, जिनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं और ये दोनों वसई क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और दूसरे की जारी है।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, वसई के पास आफताब पूनावाला द्वारा 2020 में पिटाई किए जाने के बाद श्रद्धा ने दोनों (गवाहों) से सहायता मांगी थी और उस समय दोनों ने उसकी मदद की थी। अधिकारी ने इन दो गवाहों का ब्योरा देते हुए कहा कि उनमें से एक रिक्शा चालक है और दूसरा फिलहाल बेरोजगार है।

पुलिस के अनुसार, पूनावाला ने अपनी 'लिव-इन पार्टनर' श्रद्धा वालकर (27) की गत 18 मई की शाम कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी थी। आरोपी ने शव के टुकड़ों को दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग 3 सप्ताह तक एक फ्रिज में रखा तथा उन्हें कई दिनों तक विभिन्न हिस्सों में फेंकता रहा।(एजेंसियां)
Edited by : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई आज, 6 बार एसोसिएशन ने की CJI से मुलाकात

अगले साल बंगाल में कमल खिलेगा, घुसपैठ बंद होगी : अमित शाह

कुमार विश्वास के घर के बाहर मारपीट, सुरक्षाकर्मियों पर पिटाई करने का आरोप

कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने भेजा नया समन, 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को जाएंगे नागपुर, RSS संस्थापक हेडगेवार स्मारक का करेंगे दौरा

अगला लेख