Mumbai Airport टर्मिनल को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

Webdunia
शनिवार, 25 नवंबर 2023 (00:35 IST)
Accused of threatening arrested : छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी देने के आरोप में महाराष्ट्र आतंकवाद-रोधी दस्ते (ATS) ने शुक्रवार को एक व्यक्ति को केरल से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक ईमेल भेजकर हवाई अड्डे के टर्मिनल-दो को बम से उड़ाने की धमकी दी थी और ऐसा न करने के एवज में बिटकॉइन में 10 लाख अमेरिकी डॉलर की मांग की थी।
 
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को एक ईमेल भेजकर हवाई अड्डे के टर्मिनल-दो को बम से उड़ाने की धमकी दी गई और ईमेल भेजने वाले ने ऐसा न करने के एवज में बिटकॉइन में दस लाख अमेरिकी डॉलर की मांग की थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे का संचालन करने वाले मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) को गुरुवार सुबह करीब 11 बजे एक धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद एटीएस ने मामले की जांच शुरू की।
 
ईमेल में लिखा गया, यह आपके हवाई अड्डे के लिए अंतिम चेतावनी है। अगर निर्दिष्ट पते पर बिटकॉइन में 10 लाख अमेरिकी डॉलर हस्तांतरित नहीं किए गए तो हम 48 घंटों में टर्मिनल-दो को बम से उड़ा देंगे। अगले 24 घंटे में एक और चेतावनी संदेश भेजा जाएगा।
 
अधिकारी ने कहा कि सहार थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 385 (जबरन वसूली करने के लिए किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाने का भय दिखाना) और धारा 505 (1) (बी) (सार्वजनिक रूप से भयभीत करने या सार्वजनिक शांति भंग करने की चेतावनी देने के इरादे से दिया गया बयान) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
 
अधिकारी ने बताया कि एटीएस के साइबर प्रकोष्ठ ने उस ‘इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस’ (आईपी पते) का पता लगाया, जिससे केरल से ईमेल भेजा गया था।
 
इसके बाद एक टीम दक्षिणी राज्य के लिए रवाना हुई और आरोपी को पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि आरोपी को मुंबई लाया जा रहा है और सहार पुलिस को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने आरोपी की पहचान उजागर नहीं की है। (भाषा) Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख