Ahmedabad में बांग्लादेशी घुसपैठियों की गिरफ्तार के बाद ध्वस्त किए अवैध निर्माण, मास्टरमाइंड के खिलाफ FIR

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 (16:40 IST)
अहमदाबाद में नगर निगम अधिकारियों और पुलिस ने मंगलवार को चंदोला झील क्षेत्र में एक बड़ा ध्वस्तीकरण अभियान शुरू किया। कुछ दिन पहले ही झील के आसपास बसी बस्तियों से अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को हिरासत में लिया गया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने बताया कि अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) द्वारा ध्वस्तीकरण अभियान चलाया जा रहा है तथा कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) शरद सिंघल के नेतृत्व में करीब 2,000 पुलिसकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया है।
 
इस अभियान का जायजा लेने झील पर पहुंचे मलिक ने संवाददाताओं को बताया कि मुस्लिम बहुल क्षेत्र चंदोला झील में तोड़फोड़ अभियान के मद्देनजर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए शहर के सभी थानों को 'अलर्ट' पर रखा गया है। सिंघल ने बताया कि एएमसी ने तड़के 50 टीम के साथ अभियान शुरू किया, जिनमें से प्रत्येक के पास एक बुलडोजर था।
 
उन्होंने कहा कि चंदोला झील पर आखिरी बार ध्वस्तीकरण अभियान 2009 में चलाया गया था। हाल ही में, एएमसी द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण से पता चला कि सरकारी भूमि पर फिर अतिक्रमण कर लिया गया है, और झील के चारों ओर झुग्गियां बनाई गई हैं। इस झील के आसपास के सियासतनगर और बंगाली वास जैसे इलाकों में अवैध बांग्लादेशी प्रवासी रहते थे।
ALSO READ: खौफ में पाकिस्तान, एक्टिव किए रडार सिस्टम, बदजुबान मंत्रियों पर लगाई लगाम
मास्टर माइंड महमूद पठान के खिलाफ एफआईआर
मलिक के अनुसार, चंदोला झील में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के कथित ‘मास्टरमाइंड’ महमूद पठान उर्फ लल्लू बिहारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। उसने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को किराये के आवास और आधार कार्ड दिलाने में भी मदद की थी।
 
मलिक ने कहा कि हमने चंदोला झील क्षेत्र में अवैध निर्माण को हटाने में एएमसी की सहायता के लिए राज्य रिजर्व पुलिस (एसआरपी) की 20 कंपनियों के साथ 2,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। इस झील में सियासतनगर और बंगाली वास जैसे क्षेत्र शामिल हैं। पूरे शहर में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। अगर कोई कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
 
उन्होंने कहा कि झील के पास रहने वाला अल्पसंख्यक समुदाय भी चाहता है कि अधिकारी अवैध बस्तियों में रह रहे बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई करें। पुलिस प्रमुख ने बताया कि अधिकारियों ने झील के किनारे पठान के अवैध फार्महाउस को भी ध्वस्त कर दिया है।
 
नगर निगम के उप आयुक्त डीसी परमार ने बताया कि अवैध रूप से निर्मित करीब 2,000 मकानों और अन्य संपत्तियों को ध्वस्त करने के लिए चिन्हित किया गया था और दोपहर तक 50 प्रतिशत काम पूरा हो गया था। उन्होंने कहा कि चंदोला झील के आसपास किसी भी निर्माण की अनुमति नहीं है।
 
इससे पहले सोमवार को पुलिस महानिदेशक विकास सहाय ने कहा था कि पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में करीब 450 बांग्लादेशी नागरिक मिले जो अवैध रूप से गुजरात में रह रहे थे। इनपुट भाषा Edited by: Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

अब वे हमारे साथ नहीं, शशि थरूर को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान ने मचाई हलचल, क्या होने वाली है CWC से छुट्टी

सड़क हादसों में 6 कांवड़ियों की मौत, 20 अन्य घायल

Air India crash: AAIB ने अनुभवी पायलट आरएस संधू को हादसे की जांच में विशेषज्ञ के रूप में शामिल किया

दुबई-स्पेन यात्रा से मिले 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव बोले- भोपाली अंदाज में हुआ दौरे का समापन

Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप के 50 दिनों के अल्टीमेटम के बीच आया रूस का बयान, हम शांति के लिए तैयार लेकिन

अगला लेख