Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महादेव बेटिंग एप मामले में अभिनेता साहिल खान गिरफ्‍तार, 15,000 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

हमें फॉलो करें sahil khan

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 28 अप्रैल 2024 (09:00 IST)
Sahil Khan arrested : मुंबई एसआईटी ने महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में अभिनेता साहिल खान को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से हिरासत में लिया। उन पर 15 हजार करोड़ की धोखधड़ी का आरोप है। साहिल ने Excuse Me और स्टाइल जैसी फिल्मों में काम किया है।
 
फिटनेस इंफ्लूएंजर साहिल को छत्तीसगढ़ में हिरासत में ले लिया गया है, जहां से उन्हें मुंबई लाया जा रहा है। एसआईटी ने हाल में खान से इस मामले में पूछताछ की थी। वह बुक 24/7 नामक एक सट्टेबाजी ऐप वेबसाइट में भागीदार है, जो महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का हिस्सा है।
 
आरोपी के खिलाफ नवंबर 2023 में माटुंगा पुलिस स्टेशन में आईपीसी, महाराष्ट्र गैंबलिंग ऐक्ट और IT कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया था। शिकायत में कहा गया था कि अवैध ऑनलाइन बेटिंग खेल से भारत सरकार को टैक्स के रूप में करीब 15 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
 
बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में ऑनलाइन बेटिंग केस में आरोपी अभिनेता साहिल खान की अग्रिम जमानत अर्जी को खारिज कर दिया था। इससे पहले सत्र न्यायालय ने भी आरोपी को राहत देने से इनकार कर दिया था।

पुलिस ने बताया कि खान और 31 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ जांच जारी है जिसके तहत उनके बैंक खातों, मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य तकनीकी उपकरणों की जांच की जा रही है। इस मामले में अभी तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बंगाल से बिहार तक कई राज्यों में चली लू, IMD ने जारी किया अलर्ट