ऋषि कपूर और फारूक अब्‍दुल्‍ला के खिलाफ शिकायत दर्ज

Webdunia
शुक्रवार, 17 नवंबर 2017 (18:38 IST)
जम्मू। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के बारे में बयानबाजी करने के मामले में फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर और नेशनल कॉन्‍फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ जम्मू के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने अदालत में शिकायत दर्ज कराई है।
  
सामाजिक कार्यकर्ता सुकेश सी खजूरिया ने अपराध दंड संहिता की धारा 196 के तहत इन दोनों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 'पीओके' को पाकिस्तान का हिस्सा स्वीकारने के लिए इन पर राजद्रोह का मामला चलाया जाए।
 
उन्होंने डॉ. अब्दुल्ला के 11 नवंबर के पार्टी मुख्यालय में अनौपचारिक रूप से बातचीत करते उस बयान का जिक्र किया जिसमें कहा गया था 'पीओके' पाकिस्तान का है और इस तरफ का हिस्सा (जम्मू कश्मीर) भारत का है। यह कभी नहीं बदलेगा और इन दोनों को उस समय तक लड़ने दो जितना वे लड़ना चाहें। इसमें कोई बदलाव नहीं आएगा।
 
खजूरिया ने बारामूला जिले के उरी में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला के उस बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान इतना भी कमजोर नहीं है कि वो भारत को अपने हिस्से वाले कश्मीर को लेने देगा।
 
उन्होंने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि नेशनल कॉन्‍फ्रेंस प्रमुख के इस बयान का फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए यह कहा था कि कश्मीर समस्या का एकमात्र हल यही है कि 'पीओके' को पाकिस्तान का हिस्सा मान लिया जाना चाहिए। गौरतलब है कि भारतीय संविधान के खंड तीन में स्पष्ट रूप से उल्लेखित है कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और बना रहेगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

live : 58 सीटों पर मतदान, पहले 2 घंटे में 10.52 फीसदी वोटिंग

सुदर्शन पटनायक ने आम से बनाई कलाकृति, मतदाताओं को किया जागरूक

दिल्ली में वोटिंग का उत्साह, राष्‍ट्रपति मुर्मू समेत कई दिग्गजों ने किया मतदान

पोप ने 15 साल के लड़के को माना संत, कैंसर से हुई थी मौत, जानें क्‍या है मामला

anantnag loksabha election : अनंतनाग में मतदान, क्यों भड़कीं PDP नेता महबूबा मुफ्ती?

अगला लेख