Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पलटवार, अरहान बोला सड़कछाप की तरह मुझ पर चिल्लाईं अनुष्का शर्मा

Advertiesment
हमें फॉलो करें पलटवार, अरहान बोला सड़कछाप की तरह मुझ पर चिल्लाईं अनुष्का शर्मा
, सोमवार, 18 जून 2018 (10:08 IST)
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया। इसमें उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा एक कार सवार पर गुस्सा करती नजर आ रही हैं। इस पर अब मुंबई के इस व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पलटवार किया है।


अनुष्का को उस व्यक्ति पर गुस्सा इसलिए आता है क्योंकि उसने सड़क पर कचरा फेंका था और ऐसा करते हुए अनुष्का ने उसे देख लिया था। इसके बाद ट्रैफिक सिग्नल पर कार के रुकते ही अनुष्का ने उस शख्स की क्लास लगा दी और उसे ऐसा नहीं करने के लिए कहा।

इस पर अब मुंबई के इस व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पलटवार किया है। अरहान सिंह नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर लिखा- गलती से मुझसे प्लास्टिक की बोतल रोड पर गिर गई थी, इसके बाद अनुष्का ने मुझ पर सड़कछाप की तरह चिल्लाना शुरू कर दिया।

मैंने उनसे माफी भी मांगी लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी। मेरी कार से जो कूड़ा सड़क पर गलती से गिरा था, उससे कहीं ज्यादा कचरा तो अनुष्का के मुंह से निकला था। मैं हैरान हूं कि अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए विराट कोहली ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

यह था पूरा मामला : विराट ने जो वीडियो पोस्ट किया था, उसमें अनुष्का कार में बैठे लड़के को सड़क पर बोतल फेंकने के लिए फटकार लगाती दिखी थीं। वो अपनी कार का शीशा नीचे कर अरहान से आगे आने के लिए कहती हैं। इसके बाद अनुष्का ने उसे डांटते हुए कहा था- आप प्लास्टिक बोतल को सड़क पर क्यों फेंक रहे हैं? आगे से ध्यान रखना तुम सड़क पर ऐसे कचरा नहीं फेंक सकते। डस्टबिन का उपयोग किया करो।
मोदी के मंत्री ने की तारीफ : कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अनुष्का की तारीफ करते हुए ट्वीट किया कि 'अनुष्का शर्मा जिस तरह स्वच्छ भारत को लेकर जागरूक हैं निश्चित रूप से उनकी सराहना बनती है... कीप इट अप।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जापान में भूकंप के भारी झटके, कई के मारे जाने की आशंका