कानपुर एनकाउंटर, एडीजी प्रशांत कुमार ने निरीक्षण कर कहा- होगी सख्त से सख्त कार्रवाई

अवनीश कुमार
शुक्रवार, 3 जुलाई 2020 (10:10 IST)
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में थाना चौबेपुर के अंतर्गत हिस्ट्रीशीटर बदमाश व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मियों की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े निर्देश के चलते घटनास्थल पर पहुंचे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों के साथ-साथ गांव वालों से भी बातचीत कर घटना की जानकारी ली।
ALSO READ: कानपुर एनकाउंटर में 8 पुलिसकर्मी शहीद, सीएम योगी सख्त, अधिकारियों को दिए निर्देश
फिर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि थाना चौबेपुर के अंतर्गत बिकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे को दबिश देकर गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम पहुंची थी। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर बदमाश के साथियों ने पुलिस पर हमला कर दिया जिसमें हमारे 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं।
 
उन्होंने कहा कि एसटीएफ के साथ कई टीमें लगी हैं। हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे को खोजा जा रहा है जिसके चलते कानपुर शहर के साथ ही देहात तथा पास के जिलों में लगातार छापा मारा जा रहा है और बॉर्डर सील करने के साथ हर वाहन की चेकिंग की जा रही है और हर हाल में हिस्ट्रीशीटर बदमाश व उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ALSO READ: कानपुर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद
पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि घटना में कहां चूक हुई है, इसकी भी जांच कराई जा रही है और वहीं पुलिस की दबिश की सूचना बदमाशों तक कैसे पहुंची, इसकी भी जांच कराई जा रही है। जांच में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि घटना की उच्चस्तरीय जांच होगी।
 
बताते चलें कि चौबेपुर के बिकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे को गुरुवार आधी रात को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया था। घरों की छत से पुलिस पर गोलियां बरसाई गईं जिसमें सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा समेत 3 सब इंस्पेक्टर और 4 सिपाही शहीद हो गए। हमले में 7 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं जिन्हें कानपुर नगर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट ने मंजूर की, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई

Kuno नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, चीता नीरवा के 2 शावकों की मौत

BJP ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा- राहुल गांधी को बदलें EVM को नहीं

अगला लेख