Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आखिर सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हुआ पत्नी का पति के बोस को लिखा पत्र?

Advertiesment
हमें फॉलो करें आखिर सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हुआ पत्नी का पति के बोस को लिखा पत्र?
, रविवार, 12 सितम्बर 2021 (18:26 IST)
सोशल मीडिया कई बार मजेदार चीजें वायरल हो जाती हैं। इस बार एक महिला का खत वायरल हो गया है। इसमें महिला बॉस से अपील कर रही है कि वह उसके पति को वापस ऑफिस बुला ले।

 
वर्क फ्रॉम होम के कारण पत्नी पति की बहुत-सी आदतों से परेशान हो चुकी थी। इस पत्र में महिला ने यह भी कहा कि अगर जल्द ही वर्क फ्रॉम ऑफिस नहीं शुरू किया गया तो उनकी शादी लंबे समय तक चल नहीं पाएगी। उद्योगपति हर्ष गोयनका ने 9 सितंबर को यह पत्र ट्वीट किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा- समझ नहीं आ रहा कि उसे कैसे जवाब दूं…।

उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छा चुका है जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लाइक, कमेंट मिल चुके हैं। महिला ने पत्र में आगे लिखा कि यह आदमी दिन में 10 बार कॉफी पीता है। अलग-अलग कमरों में बैठकर उनमें गंदगी फैला देता है और लगातार कुछ न कुछ खाने के लिए मांगता रहता है। यहां तक मैंने उसे काम के दौरान सोते हुए भी देखा है। महिला पति की हरकतों से परेशान हो चुकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Post corona ‘ब्रेन ड‍िसीज’ बन रहा मरीजों के लिए तकलीफदेह! रि‍सर्च में खुलासा