द्रमुक ने जताई वोट के लिए नोट मामले की जांच की उम्मीद

Webdunia
सोमवार, 16 मई 2016 (17:59 IST)
चेन्नई। तमिलनाडु में विपक्षी द्रमुक मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम. करुणानिधि  ने सोमवार को उम्मीद जताई कि चुनाव आयोग वोट के लिए रुपयों के हस्तांतरण और  वितरण के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करेगा।
 
करुणानिधि ने कहा कि कुछ मुद्दों पर चुनाव आयोग की कार्रवाई द्रमुक को पसंद नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग रुपयों के लिए राज्य को बेचने की हद तक चले गए हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। क्या चुनाव आयोग उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा? 
 
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की जनता को उम्मीद है कि चुनाव आयोग वोट के  लिए रुपयों का हस्तांतरण और वितरण के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करेगा। पार्टी के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अरवाकुरिचि और तंजावुर  विधानसभा क्षेत्र में भारी मात्रा में रुपयों का वितरण किए जाने के मामले की केंद्रीय  जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराए जाने की मांग की है। 11 घंटों के बाद हरकत में  आए चुनाव आयोग को रुपयों के वितरण की रोकथाम के लिए अग्रिम कार्रवाई करनी  चाहिए थी।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि रुपयों का वितरण सभी 234 विधानसभा क्षेत्रों में किया गया  है, लेकिन चुनाव आयोग ने केवल 2 निर्वाचन क्षेत्रों में कार्रवाई की है और वह भी  विपक्षी दलों के दबाव में। उन्होंने कहा कि मामले की समुचित जांच से सच्चाई सामने  आ सकेगी।
 
उल्लेखनीय है कि अरवाकुरिचि और तंजावुर विधानसभा सीटों के लिए सोमवार सुबह  मतदान शुरू होने के कुछ घंटे बाद चुनाव आयोग ने यहां चुनाव रद्द कर दिया और अब  इन सीटों पर 23 मई को मतदान होंगे तथा 25 मई को इसकी मतगणना की जाएगी। (वार्ता)
Show comments

OpenAI का दावा, इजराइली कंपनी ने किया भारतीय लोकसभा चुनावों को प्रभावित

UP के मिर्जापुर और सोनभद्र में गर्मी का कहर, 15 चुनावकर्मियों की मौत

अर्थव्यवस्था को लेकर खुशखबरी, 8.2 फीसदी की दर से बढ़ी GDP

प्रज्वल का होगा पोटेंसी टेस्ट! सेक्स स्कैंडल का आरोपी JDS सांसद 6 जून तक पुलिस हिरासत में

बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री के भाई की गुंडागर्दी, महिलाओं और बच्चियों को किया लहूलुहान

Chennai में बिक रहा था मां का दूध, 50 बोतलें जब्त, दुकान को किया सील

बड़ी कामयाबी, RBI ने ब्रिटेन से वापस मंगाया 100 टन सोना, जानिए कितना हुआ देश का स्वर्ण भंडार

Lok Sabha Elections : 7वें चरण का मतदान आज, PM मोदी समेत 904 उम्मीदवार मैदान में, 10 करोड़ से ज्‍यादा मतदाता करेंगे वोटिंग

असम में बाढ़, 6 लोगों की मौत, 3.50 लाख से ज्यादा प्रभावित

Exit Poll को लेकर जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- विपक्षी दल ने लोकसभा चुनाव में मान ली हार

अगला लेख