माकन, शीला मिलकर खोलेंगे केजरीवाल की पोल

Webdunia
बुधवार, 7 फ़रवरी 2018 (15:45 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस अरविंद केजरीवाल सरकार के तीन साल पूरा होने के मौके पर सरकार की पोल खोलने का अभियान शुरू करेगी।
  
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने बुधवार को कहा कि आठ से 14 फरवरी तक रोजाना दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री आम आदमी पार्टी (आप) के चुनाव के दौरान दिल्ली की जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं करने को लेकर केजरीवाल सरकार की पोल खोलेंगे। गुरुवार को इसकी शुरुआत पूर्व मंत्री योगानंद शास्त्री करेंगे। केजरीवाल सरकार 14 फरवरी को तीन साल पूरा कर रही है।
  
माकन ने बताया कि 14 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के साथ वह स्वयं संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर केजरीवाल सरकार की तीन साल की कारगुजारियों को जनता के समक्ष रखेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को वह स्वयं श्रीमती दीक्षित के घर गए और इस मुद्दे पर बातचीत की। माकन ने बताया कि श्रीमती दीक्षित ने पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया। 
 
उन्होंने कहा कि श्रीमती दीक्षित 15 वर्ष तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रही हैं और उनके शासनकाल में राजधानी में खूब विकास कार्य किए गए, जिनकी चर्चा लोग आज भी करते हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वह सभी कांग्रेसी नेताओं से सुझाव लेंगे। इस कदम को लेकर नाराज चल रहे कांग्रेसी नेताओं को एक मंच पर लाना है जिससे जनता में यह संदेश दिया जा सके कि पार्टी मजबूती के साथ एकजुट है।
 
गौरतलब है कि श्रीमती दीक्षित की अगुवाई में 15 वर्ष तक लगातार दिल्ली में शासन करने वाली कांग्रेस का 
पिछले विधानसभा चुनाव में पूरी तरह सफाया हो गया था। आम आदमी पार्टी के 20 विधायक लाभ पद मामले में अयोग्य ठहराए जा चुके हैं। फिलहाल ये मामला उच्च न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है। कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि दिल्ली में उपचुनाव निश्चित हैं और उनमें उसे अपनी खोई जमीन हासिल करने की उम्मीद है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली का AQI गंभीर, हवा में सांस लेना मुश्किल, ग्रैप-3 प्रतिबंध लागू

ट्रंप ने रूस एवं यूक्रेन युद्ध समाप्त करने का संकल्प दोहराया, एशिया में भी लाएंगे शांति

LIVE: देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान, बंटेंगे तो कटेंगे नारे को समझ नहीं पाए अजित पवार

बिरसा मुंडा की जयंती के सहारे आदिवासी वोटर्स की गोलबंदी में जुटी भाजपा?

Petrol Diesel Prices: घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बदलीं, जानें ताजा भाव

अगला लेख