Maharashtra में फिर सियासी उबाल, 10 अगस्त के आसपास अजित पवार बनेंगे मुख्यमंत्री, पृथ्वीराज चव्हाण का दावा, फडणवीस का भी आया बयान

Webdunia
सोमवार, 24 जुलाई 2023 (21:56 IST)
मुंबई। Maharashtra Politics : वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan) ने सोमवार को दावा किया कि 10 अगस्त के आसपास महाराष्ट्र के मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde)  को हटाकर उनकी जगह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार (Ajit Pawar) को लाया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री शिंदे और शिवसेना के 15 अन्य विधायकों को अयोग्य ठहराने का फैसला 10 अगस्त के आसपास किया जाएगा। इस मामले को लेकर देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) का भी बयान आया है। 
 
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक क्षेत्रीय समाचार चैनल से कहा कि शिंदे और अन्य विधायकों को अयोग्य ठहराने का फैसला लेने के बाद निवर्तमान उपमुख्यमंत्री अजित पवार को 10 अगस्त के करीब नया मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।
 
चव्हाण ने दावा किया कि भाजपा शिंदे के नेतृत्व में अगला लोकसभा चुनाव लड़ने को इच्छुक नहीं है क्योंकि ‘उनका उनके गृह जिले ठाणे के बाहर प्रभाव नहीं है।’ उन्होंने कहा कि भाजपा के पास अब अजित पवार के रूप में विकल्प है।
 
चव्हाण ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम करने का तरीका ‘इस्तेमाल करो और फेंक दो’ का है।
 
उन्होंने कहा कि शिंदे का यह भाग्य है। भाजपा नेतृत्व की समझ संकेत दे रही है कि वे अजित पवार को मुख्यमंत्री और चुनाव का चेहरा बनाना चाहते हैं।
 
अजित पवार और राकांपा के 8 विधायक 2 जुलाई को भाजपा-शिवसेना नीत सरकार में शामिल हुए थे। अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी जबकि बाकी विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी।

बाद में, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजित पवार को वित्त विभाग का प्रभार दिया गया। शिंदे ने कहा था कि अजित पवार के सरकार में शामिल होने से उनको कोई खतरा नहीं है। 
 
क्या बोले फडणवीस : उधर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने चव्हाण के दावों पर जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि 'आजकल कई वरिष्ठ नेता अटकलबाजी करते दिखाई पड़ते हैं।' वे बोले कि 'महायुति के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी हैं,महायुति के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी ही रहने वाले हैं। उसमें कोई बदलाव नहीं होने वाला।' एजेंसियां    Edited By : Sudhir Sharma 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chirag Paswan : बिहार में NDA की परेशानी को क्यों बढ़ा रहे हैं मोदी के 'हनुमान', कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश पर निशाना

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

सभी देखें

नवीनतम

मुठभेड़ में मारा गया गोपाल खेमका मर्डर केस के आरोपी, शूटर को दी थी बंदूक

इंदौर में 11 जुलाई को मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव, “नेक्स्ट होराइजन : बिल्डिंग सिटीज़ ऑफ टुमारो" थीम पर होगा आयोजन

LIVE: गोपाल खेमका हत्याकांड का आरोपी विकास मुठभेड़ में ढेर

नेतन्याहू ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया, क्या बोले अमेरिकी राष्‍ट्रपति?

Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई

अगला लेख